Water Supply: हरियाणा के जिंद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जींद के लोगों को भाखड़ा डेम का पानी पीने के लिए उपलब्ध कराने की योजना का शुभारंभ किया गया.
Trending Photos
Jind News: जींद विधानसभा के बड़ोदी गांव में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां भाखड़ा डेम का पानी पेयजल के रूप में जींद के लोगों को उपलब्ध कराने की योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ.कृष्ण मिडा ने हवन यज्ञ के साथ इस परियोजना की नींव रखी. इस जलघर के निर्माण के लिए 162 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह 32 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा.
इस योजना की घोषणा
डॉ. कृष्ण मिडा ने कहा कि उनका सपना है कि जींद के लोगों को बेहतर और साफ पीनी की सुविधा मिले. उन्होंने दावा किया कि यह परियोजना 2 साल के अंदर पूरी कर ली जाएगी. साथ ही, उन्होंने इस प्रोजेक्ट को हल्का वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के रूप में बताया. मिडा ने कहा कि पूर्व CM मनोहर लाल ने इस योजना की घोषणा की थी, जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में क्रियान्वित किया गया.
ये भी पढ़ें- Delhi की डॉ नीरजा भटला, पैरा-तीरंदाज समेत इन्हें मिलेगा पद्म पुरस्कार, देखें लिस्ट
डिप्टी स्पीकर ने कही ये बात
इस अवसर पर जिले के उपायुक्त और कई उच्च अधिकारी भी मौजूद थे. मिडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह शुभ कार्य मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हो रहा है, जो एक सटीक संयोग है. डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यह परियोजना उनके पिता के सपने के अनुरूप है, जो चाहते थे कि जींद में एक मेडिकल कॉलेज बने. यह सपना पूरा हुआ. अब उनका सपना था कि जींद के लोगों को भाखड़ा डेम का पानी मिले, जिसकी शुरुआत आज हो गई है. मिडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मुस्कान ही उनकी पहचान है. विरोधी भी उनकी मुस्कान से प्रभावित होते हैं.
Input- GULSHAN