IPL Auction: पहली बार विदेश में होने जा रहा है IPL ऑक्शन, जानें वेन्यू से लेकर फ्रेंचाइजी की पर्स समेत हर डीटेल्स
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1998813

IPL Auction: पहली बार विदेश में होने जा रहा है IPL ऑक्शन, जानें वेन्यू से लेकर फ्रेंचाइजी की पर्स समेत हर डीटेल्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी की आधिकारिक घोषणा हो गई है. जानिए कब और कहा होगा ऑक्शन, किस टीम के पर्स में होंगे कितने पैसे

 

IPL Auction: पहली बार विदेश में होने जा रहा है  IPL ऑक्शन, जानें वेन्यू से लेकर फ्रेंचाइजी की पर्स समेत हर डीटेल्स

IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी की आधिकारिक घोषणा हो गई हैं. ऐसा पहली बार होगा कि आईपीएल की नीलामी विदेश में आयोजित की जाएगी. आईपीएल ऑक्शन 9 दिसंबर 2023 को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले ही सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं कि किसी फ्रेंचाइजी के पर्स में खिलाड़ियों को पैसों देने के लिए फ्रेंचाइजी के पास कितनी राशि बाकी हैं. 

आईपीएल 2024 में 10 फ्रेंचाइजी 77 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी में शामिल होगी. वहीं नीलामी में 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी बोली लगेगी. वहीं अगर बात फ्रेंचाइजी के पर्स में पैसों होने की करें तो  आईपीएल की सबसे सफल टीमों से एक चेन्नई सुपर किंग्स के पास पर्स में 31.4 करोड़ रुपए है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स तीन विदेशी खिलाड़ी समेत 6 खिलाड़ियों को खरीद अपनी टीम में शामिल कर सकती है. अगर बात दिल्ली कैपिटल्स की करें तो दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 28.95 करोड़ रुपए है. दिल्ली की टीम चार विदेशी खिलाड़ियों समेत 9 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. वहीं गुजरात टाइटंस के पर्स में 23.15 करोड़ रुपए है. गुजरात की टीम दो विदेशी खिलाड़ी समेत कुल सात खिलाड़ी ही खरीद सकती है.

वहीं शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में 32.7 करोड़ रुपए बचे हुए है. कोलकाता की टीम 4 विदेशी खिलाड़ी समेत 12 खिलाड़ियों को खरीद अपनी टीम में शामिल कर सकती 
है. वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी के पास पर्स में 13.15 करोड़ रुपये बचे है, जिसमें लखनऊ की टीम दो विदेशी खिलाड़ी समेत छह खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल कर सकती है. मुंबई इंडियन्स के पास पर्स में  15.25 करोड़ रुपए है. मुंबई की टीम तीन विदेशी खिलाड़ी समेत कुल आठ खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल कर सकती है. जाब किंग्स के पर्स में 29.1 करोड़ होने के कारण पंजाब की टीम दो विदेशी खिलाड़ी समेत आठ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते है.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, दिसंबर-2023 में होने जा रहा है भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच

वहीं बात अगर आरसीबी की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पर्स में 23.25 रुपये है. आरसीबी की टीम चार विदेशी खिलाड़ी समेत सात खिलाड़ियों को खरीद सकती है. राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 14.5 रुपये बचे हुए है. राजस्थान की टीम तीन विदेशी खिलाड़ी समेत आठ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ रुपये बचे हुए है. वह तीन विदेशी खिलाड़ी समेत छह खिलाड़ियों को खरीद सकते है.

Trending news