Noida News: नोएडा के इंडियन ऑयल गोलचक्कर पर फुटओवर ब्रिज का होगा निर्माण, हादसों पर लगेगी रोक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2642158

Noida News: नोएडा के इंडियन ऑयल गोलचक्कर पर फुटओवर ब्रिज का होगा निर्माण, हादसों पर लगेगी रोक

Indian Oil Roundabout: नोएडा के इंडियन ऑयल गोलचक्कर पर दिल्ली से आने वाले भारी ट्रैफिक के दबाव के कारण यहां दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है. इस समस्या को हल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने इस गोलचक्कर पर एक फुटओवर ब्रिज (FBO) बनाने का निर्णय लिया है.

Noida News: नोएडा के इंडियन ऑयल गोलचक्कर पर फुटओवर ब्रिज का होगा निर्माण, हादसों पर लगेगी रोक

Noida News: नोएडा के इंडियन ऑयल गोलचक्कर पर दिल्ली से आने वाले भारी ट्रैफिक के दबाव के कारण यहां दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है. यह वही स्थान है जहां मेट्रो का सेक्टर-15 स्टेशन स्थित है और लाखों वाहन रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं, जबकि हजारों लोग पैदल सड़क पार करते हैं. ट्रैफिक की भीड़ और पैदल यात्रियों की आवाजाही के कारण यहां हादसे आम हो गए हैं.

पैदल यात्रियों को ट्रैफिक से बचने का सुरक्षित रास्ता
इस समस्या को हल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने इस गोलचक्कर पर एक फुटओवर ब्रिज (FBO) बनाने का निर्णय लिया है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. और अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को इस स्थान का निरीक्षण किया और इस फुटओवर ब्रिज के निर्माण की संभावना पर चर्चा की. यह ब्रिज उद्योग मार्ग पर बनाया जा सकता है और इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही है. FBO का निर्माण उस स्थान पर किया जाएगा, जहां आम लोग मुख्य रूप से सड़क पार करते हैं, ताकि पैदल यात्रियों को ट्रैफिक से बचने का सुरक्षित रास्ता मिल सके.

ये भी पढ़ें- सीएम फेस कयासबाजी के बीच ये 10 विधायक जेपी नड्डा से मिले

DSC रोड पर पहले से है मेट्रो स्टेशन मौजूद
नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि DSC रोड पर पहले से ही मेट्रो स्टेशन मौजूद है, जो फुटओवर ब्रिज का कार्य करता है. इसलिए इस रोड पर एफओबी की आवश्यकता नहीं है. वहीं सेक्टर-1, 2, 14 और 15 की क्रॉसिंग पर पीक आवर में दिल्ली की ओर से भारी ट्रैफिक होता है, जिसके बीच से लोग सड़क पार करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका रहती है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इस FOB का बजट तैयार किया जाएगा और फिर निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं सेक्टर-37 में प्रस्तावित 2 अन्य एफओबी की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है, क्योंकि वहां पहले से मेट्रो और फ्लाईओवर दोनों की संरचनाएं मौजूद हैं, जिससे वहां एफओबी का निर्माण करना मुश्किल होगा.