Haryana Breaking News: हाईकोर्ट ने 2018 की हरियाणा पुलिस भर्ती रिजल्ट को किया खारिज, Orphan Category को मिलेगा मौका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1698320

Haryana Breaking News: हाईकोर्ट ने 2018 की हरियाणा पुलिस भर्ती रिजल्ट को किया खारिज, Orphan Category को मिलेगा मौका

High Court Order: हाईकोर्ट के आदेश के बाद 1054 अभ्यर्थी, जिन्होंने orphan category में मार्क्स क्लेम किए थे, उनके आवेदन को कंसीडर किया जाएगा. ऐसे सभी अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल कर 5 नंबर दिए जाएंगे, जिनकी उस वक्त माता जिंदा थीं , लेकिन पिता की मृत्यु हो चुकी थी

Haryana Breaking News: हाईकोर्ट ने 2018 की हरियाणा पुलिस भर्ती रिजल्ट को किया खारिज, Orphan Category को मिलेगा मौका

Haryana Breaking News:  2018 में हरियाणा पुलिस की भर्ती मामले पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सूना दिया. अदालत ने  2018 की पुलिस भर्ती की पांच कैटेगरी के रिजल्ट को खारिज कर दिया है. जिन पांच कैटेगरी के रिजल्ट पर कोर्ट ने रोक लगाई है, उनमें सब इंस्पेक्टर मेल, सब इंस्पेक्टर फीमेल, कांस्टेबल मेल और कांस्टेबल आईआरबी की भर्ती के रिजल्ट शामिल है. 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद 1054 अभ्यर्थी, जिन्होंने orphan category में मार्क्स क्लेम किए थे, उनके आवेदन को कंसीडर किया जाएगा. ऐसे सभी अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल कर 5 नंबर दिए जाएंगे, जिनकी उस वक्त माता जिंदा थी, लेकिन पिता की मृत्यु हो चुकी थी

हाईकोर्ट के आज के आदेश के बाद orphan category में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शामिल कर भर्ती का रिजल्ट रिवाइज किया जाएगा. रिजल्ट रिवाइज करने के बाद मेरिट में जो लोग बाहर होंगे, उन्हें नोटिस देकर बाहर किया जाएगा और जो लोग चयनित होंगे, उन्हें नियुक्ति मिलेगी. 

इनपुट: विजय राणा 

 

Trending news