Surajkund Mela: आज से शुरू हो हुआ सूरजकुंड मेला, सीएम नायब सिंह सैनी ने किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2635603

Surajkund Mela: आज से शुरू हो हुआ सूरजकुंड मेला, सीएम नायब सिंह सैनी ने किया उद्घाटन

हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला आज (7 फरवरी) से शुरू हो गया है. केंद्रीय टूरिज्म मंत्री गजेंद्र शेखावत और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस मेले का उद्घाटन किया. यह मेला 23 फरवरी तक चलेगा और इसमें 42 देशों के 648 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.

Surajkund Mela: आज से शुरू हो हुआ सूरजकुंड मेला, सीएम नायब सिंह सैनी ने किया उद्घाटन

Surajkund Mela: हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला आज (7 फरवरी) से शुरू हो गया है. केंद्रीय टूरिज्म मंत्री गजेंद्र शेखावत और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस मेले का उद्घाटन किया. यह मेला 23 फरवरी तक चलेगा और इसमें 42 देशों के 648 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. इस बार के मेले में मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस, म्यांमार जैसे देशों के कलाकार शामिल हैं. यह अंतरराष्ट्रीय सहभागिता मेले की विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाती है.

ओडिशा और मध्यप्रदेश स्टेट के पास रखी गई थीम
मेले में ओडिशा और मध्यप्रदेश की स्टेट थीम रखी गई है. इसके अलावा, गोवा और ओडिशा के लिए तीन विशेष पवेलियन बनाए गए हैं, जो मेले के मुख्य आकर्षण होंगे. मेले में आने वाले लोगों के लिए हस्तशिल्प, लोक कलाएं, विभिन्न व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यहां पर देशभर के शिल्पकार, मूर्तिकार और हथकरघा बुनकर अपनी स्टॉल लगाकर अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

120 से 180 रुपये तक हो सकती है टिकट
इस साल सूरजकुंड मेले में एंट्री टिकट की कीमत वीक डेज में 120 रूपये और वीकेंड पर 180 रूपये तक हो सकती है. मेले की टिकट एंट्री गेट पर आसानी से मिल जाएगी, और आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. सूरजकुंड मेले में आने के बाद आपको भारत की सांस्कृतिक विरासत को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा. यहां पर हस्तशिल्प के होम डेकेरेटिव आइटम और विभिन्न राज्यों के फेमस फूड का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!