Sonipat News: किराए को लेकर हुई कहासुनी में नोएडा के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, कुएं में डाला शव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2624298

Sonipat News: किराए को लेकर हुई कहासुनी में नोएडा के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, कुएं में डाला शव

Crime News: हरियाणा के सोनीपत से एक मामले सामने आया है, जहां सोनीपत पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है. यहां एक टैक्सी ड्राइवर प्रमोद का अपहरण किया गया था. इस घटना को अंजाम  किराए को लेकर हुई कहासुनी के बाद दिा गया था. बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Sonipat News: किराए को लेकर हुई कहासुनी में नोएडा के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, कुएं में डाला शव

Sonipat Crime News: सोनीपत पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक टैक्सी ड्राइवर प्रमोद का अपहरण और हत्या की गई. यह घटना किराए को लेकर हुई कहासुनी के बाद घटी. नोएडा के रहने वाले प्रमोद को अपहरण कर गोली मारी गई और उसका शव बागपत के पास स्थित खेतों में बने कुएं में फेंक दिया गया. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर प्रमोद का शव बरामद हुआ.

क्या है पूरा मामला? 
प्रमोद नोएडा में टैक्सी ड्राइवर था, जिसे ऑनलाइन बुकिंग के जरिए बागपत बुलाया गया था. बागपत पहुंचने पर टैक्सी बुक करने वाले राजन और उसके साथी प्रशांत ने शराब पी और नशे की हालत में किराए को लेकर विवाद किया. इसके बाद, दोनों ने मिलकर प्रमोद को गोली मार दी और उसका शव बागपत के पास कुएं में डाल दिया.

ये भी पढ़ें- भगवंत मान ने BJP पर साधा निशाना, AAP की झाड़ू से BJP की बेईमानी का सफाया होगा

पुलिस ने जांच की शुरू
हत्या के बाद राजन और प्रशांत ने एक और ड्राइवर को बुलाया, जो उन्हें सोनीपत स्थित एक होटल में ड्रॉप करने के बाद कार को ओमेक्स सिटी की पार्किंग में लगा कर चला गया. प्रमोद के टैक्सी मालिक ने जब उसे बार-बार कॉल किया और फोन नहीं उठाया, तो उसने गाड़ी के जीपीएस(GPS) की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की और सोनीपत पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों तक पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर प्रमोद का शव बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Input- JAIDEEP RATHEE