Haryana News: जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह ईडी की टीमों ने पानीपत में भाजपा के मेयर पद के दावेदार नवीन भाटिया के पिता भाजपा नीति सेन भाटिया के घर पर दस्तक की.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भाजपा नेता के घर रेड की है. ईडी की टीमें पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा नीति सेन भाटिया के घर पहुंची है. करनाल लोकसभा से पूर्व सांसद संजय भाटिया भी मकान के अंदर ही मौजूद थे. खास बात यह है कि ईडी की टीमें पैसा गिनने वाली मशीने भी साथ लेकर गई और ऐसे में संभावना है कि घर के अंदर भारी मात्रा में कैश रखा गया है. हालांकि, अब तक कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह ईडी की टीमों ने पानीपत में भाजपा के मेयर पद के दावेदार नवीन भाटिया के पिता भाजपा नीति सेन भाटिया के घर पर दस्तक की. इस दौरान कुछ वीडियो भी सामने आए, जिसमें ईडी की कई गाड़ियां घर के बाहर नजर आ रही हैं और पैसे गिनने की मशीनें उठाए हुए कुछ लोग घर के अंदर जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जमीनी विवाद से जुड़े मामले में की गई है. हालांकि, अब तक और विस्तृत जानकारी का इंतजार है. उधर, घर के अंदर जाने वाले सभी रास्तों पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
ईडी की टीम चार गाड़ियों में यहां पर पहुंची हैं. टीम के सदस्यों ने पैसे गिनने के लिए दो मशीनें भी साथ मंगलवाई थी, जिन्हें अंदर ले गए हैं. घर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. अहम बात है कि नीति सेन के बेटे नीरज भाटिया पहले एक मामले में गिरफ्तार भी हुए थे. अहम बात है कि नीति सेन भाटिया विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.
गौरतलब है कि अगस्त 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जम्मू स्थित टीम ने इनमें से एक नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। व कोडीन सिरप बनाने वाली कंपनी विदित हेल्थकेयर, पांवटा साहिब के मालिकों पर कोडीन सिरप की अवैध बिक्री का आरोप एनसीबी ने पिछले साल दिल्ली में भाटिया और उसके सहयोगी के घर से 33.980 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्राजोलम की 900 गोलियां, ट्रा-मैडोल के 56 कैप्सूल, लोराजेपाम की 210 गोलियां, क्लोबजम की 570 गोलियां और 15.03 लाख रुपये नकद जब्त किए थे.
चूंकि अधिनियम में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री और खरीद से प्राप्त संपत्तियों को फ्रीज करने, जब्त करने और जब्त करने का प्रावधान है, इसलिए एनसीबी ने पांवटा साहिब के राजस्व अधिकारियों से संपत्ति का विवरण भी मांगा है. विनिर्माण फर्म एक दशक से अधिक समय से काम कर रही है.
INPUT: RAKESH BHAYANA