Bhiwani News: भिवानी के बाबा नगर स्थित दृष्टिबाधित दिव्यांग सशक्तिकरण संस्था के लालचंद यादव ने बताया कि यहां पर इन दिनों बंदरों का आतंक छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित स्कूल में दानी सज्जनों का आवागत रहता है तथा वे जो भी फल-फ्रूट बच्चों के लिए लाते है, उन पर बंदर टूट पड़ते है.
Trending Photos
Bhiwani News: भिवानी शहर में इन दिनों बंदरों का आतंक छाया हुआ है. नागरिक बंदरों के आतंक से इतने परेशान व भयभीय है कि वे अपने ही घरों की छत पर जाने से भी डर रहे है. ऐसा ही डर का माहौल इन दिनों बाबा नगर में बना हुआ है, जहां बंदरों के आतंक से लोग परेशान है और प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाए जाने की गुहरा लगा रहे है. यही नहीं भिवानी के बाबा नगर में एक दृष्टिबाधित बच्चों का स्कूल भी स्थित है. बंदरों का आतंक दृष्टिबाधित बच्चों के लिए और भी परेशानी का सबब बना हुआ है.
भिवानी के बाबा नगर स्थित दृष्टिबाधित दिव्यांग सशक्तिकरण संस्था के लालचंद यादव ने बताया कि यहां पर इन दिनों बंदरों का आतंक छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित स्कूल में दानी सज्जनों का आवागत रहता है तथा वे जो भी फल-फ्रूट बच्चों के लिए लाते है, उन पर बंदर टूट पड़ते है. जिसके चलते यहां पर डर का माहौल बना हुआ है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों एक छोटी बच्ची पर भी बंदर ने हमला कर दिया था. ऐसे में वे प्रशसान से मांग करते है कि बंदरों के आतंक से उन्हें निजात दिलाई जाए, ताकि उनके दृष्टिबाधित बच्चें सुरक्षित रह पाए.
ये भी पढ़ें: Noida Authority: छोटे उद्यमियों के लिए प्राधिकरण ने दी शानदार योजना, पढ़ें पूरी डिटेल
बाबा नगर निवासी ओपी यादव ने बताया कि बाबा नगर में दो-तीन गलियां निकलती है, जिसके चलते यहां पर नागरिकों को अच्छा-खासा आना-जाना लगता रहता है, लेकिन यहां पर बंदरों ने इतना उत्पाद मचाया हुआ है कि वे आने-जाने वाले राहगीरों को चोट पहुंचाते है. जिसके कारण यहां के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कई बार तो बंदर लड़ते-लड़ते घरों में घुस जाते है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बंदरों के आतंक से निजात दिलाया जाए.
INPUT: NAVEEN SHARMA