Haryana Nikay Chunav: सुशील गुप्ता का बड़ा दावा, हरियाणा निकाय चुनाव में AAP रचेगी नया इतिहास
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2648767

Haryana Nikay Chunav: सुशील गुप्ता का बड़ा दावा, हरियाणा निकाय चुनाव में AAP रचेगी नया इतिहास

Haryana News: हरियाणा AAP पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने आगामी नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी क जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि AAP  प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर समितियों के चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी. 

Haryana Nikay Chunav: सुशील गुप्ता का बड़ा दावा, हरियाणा निकाय चुनाव में AAP रचेगी नया इतिहास

Haryana News: हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने आगामी नगर निगम चुनावों में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर समितियों के चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी. पानीपत में अपने समर्थकों से मुलाकात के दौरान गुप्ता ने कहा कि पार्टी के समर्थक उत्साहित हैं और हर वार्ड के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए है. उनका मानना है कि AAP निकाय चुनाव में जीत का नया इतिहास रचेगी.

 कांग्रेस पर किया तीखा हमला
दिल्ली चुनाव में मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए गुप्ता ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता जेल जाने से डरते हैं, जबकि AAP के नेता जेल जाने से नहीं डरते और यही कारण है कि कांग्रेस ने आप के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ा. गुप्ता ने यह भी कहा कि पार्टी के खिलाफ सभी एजेंसियां काम कर रही हैं, फिर भी आप बिना डर के काम कर रही है, जबकि कांग्रेस के नेता हमेशा डर और संकोच में रहते हैं. विधानसभा चुनाव में हार को लेकर गुप्ता ने कहा कि उस समय हरियाणा में दो तरह के वोट थे: एक BJP को जीत दिलाने के लिए और दूसरा भाजपा को हराने के लिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन को लेकर लगातार झूठे वादे किए, लेकिन चुनाव के अंत तक गठबंधन से मुंह मोड़ लिया.

ये भी पढ़ें- यमुना नदी के कायाकल्प के लिए 3 साल में सफाई कार्य पूरा करने का लक्ष्य

बडोली ने कही ये बात
वहीं, हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने भी नगर निकाय चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया है. बडोली ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और अब हरियाणा में "ट्रिपल इंजन की सरकार" बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्राथमिकता है कि हरियाणा के सभी नगरीय क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवार जीत दर्ज करें, और पार्टी के सभी नेता इस चुनाव को मजबूती से लड़ेंगे