Trending Photos
Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा के निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने एजेंडे पर उतरेगी. पूर्व मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल का यह कहना है. गीता भुक्कल को पार्टी की तरफ से निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने वाली कमेटी की चेयरमैन बनाया गया हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में उनकी पार्टी का घोषणा पत्र ऐसा होगा, जिसमें हर किसी को राहत मिलती नजर आएगी.
ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश की निगम, परिषद व पालिकाओं में जो भी भ्रष्टाचार फैला है, वह भाजपा की देन है. चाहे सफाई का मामला हो या फिर कूड़ा उठाने का मामला. यहां तक कि सरकार की अमृत योजना में ही करोड़ों रूपये का घोटाला हुआ है. इस प्रकार के आरोप भाजपा सरकार के ही मंत्रियों और सांसदों ने लगा रखे है. कांग्रेस की मंशा है कि प्रदेश की जिन भी निगम, परिषद और पालिकाओं में चुनाव होने है. वहां भ्रष्टाचार मुक्त छोटी सरकार दी जाए. यह भाजपा से संभव नहीं है. यह काम भी केवल और केवल कांग्रेस पार्टी ही करके दिखा सकती है. उन्हें निकाय चुनाव में घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी मिली है. वह चाहेंगी कि इस घोषणा पत्र में सभी का ध्यान रखा जाए.
उन्होंने हरियाणा सरकार पर निकाय चुनाव काफी देरी से कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अनेक ऐसी पालिकाएं और परिषद के साथ-साथ निगम है, जहां के चुनाव काफी समय से पेडिंग है, लेकिन अब जब चुनाव हो ही रहे हैं तो इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरने वाली है. उन्होंने मेयर व परिषद के चुनाव सिम्बल पर कांग्रेस के लड़ने की बात कही.
ये भी पढ़ें: Karnal Crime: तीसरा बच्चा पैदा नहीं कर सकती थी फिर जबरन किया प्रेग्नेंट, महिला की मौत
वक्फ बोर्ड को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए भुक्कल ने कहा कि इस बिल पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों और उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस थमाएं जाने बाबत पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भुक्कल ने कहा कि जब सरकार के मंत्री ही आरोप लगा रहे है तो सभी को पता है कि सरकार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. विज साहब 7 बार के विधायक हैं और वह जो कह रहे हैं झूठ नहीं बोल रहे हैं.
इस मौके पर उन्होंने संत रविदास की कथाओं को प्रासांगिक बताया. उन्होंने कहा कि संत रविदास ने ही ऊंच-नीच का भेद मिटाने की बात कही थी. उन्होंने नारी शिक्षा पर बल दिया था. उन्होंने कहा था कि जन्म से कोई महान नहीं होता आदमी अपने कर्म से ही महान होता है.
Input: सुमित कुमार