Trending Photos
Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2025 की सरगर्मी लगातार तेजी पकड़ रही है. इस दिशा में हरियाणा भाजपा की ओर से चुनाव के लिए नगर निगम, नगर परिषद के चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
बीजेपी ने 5 नगर परिषद और 14 नगर पालिका के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पटौदी, सिरसा, थानेसर, अंबाला छावनी और सोहना के गर परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया. इसमें से सोहना नगर परिषद का उप-चुनाव होगा. वहीं बराड़ा, बवानी खेड़ा, जाखल, जुलाना, पुंडरी, कलायत, सीवन, इंद्री नगर, निलोखेड़ी, हथीन, खरखौदा, रादौर, असंध और ईस्माईलाबाद के नगर पालिका चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया. इसमें से दो नगर पालिकाओं में उपचुनाव होगा. थानेसर नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए माफी ढांडा तो इस्माइलाबाद में पालिका उपचुनाव में मेगा बंसल को बनाया प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें: Haryana Mayor Election 2025: BJP मेयर कैंडिडेट की लिस्ट जारी, जानें किसे मिला मौका
एक सप्ताह पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की थी.