Haryana News: हरियाणा के NHM डायरेक्टर डॉ. विरेंद्र यादव ने सिविल अस्पताल और मातृ-शिशु अस्पताल में सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धिकारियों और कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए
Trending Photos
Charkhi Dadri News: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के डायरेक्टर डॉ. विरेंद्र यादव ने सोमवार को सिविल अस्पताल और मातृ-शिशु अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की और छोटी-छोटी खामियों पर पैनी नजर रखते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए. डॉ. यादव ने सुधार के निर्देश दिए और अस्पताल की सुविधाओं को शीघ्र ठीक करने के लिए सख्त आदेश दिए.
अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना
निरीक्षण के दौरान डॉ. यादव ने अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना की स्थिति के बारे में पूछा, क्योंकि यह अस्पताल में जरूरी सेवाओं में से एक है. उन्हें पता चला कि अल्ट्रासाउंड मशीन की डिमांड भेजी गई थी, लेकिन संबंधित अधिकारियों के पास इसका कोई लिखित पत्र नहीं था. इस पर उन्होंने हैरानी जताई और आदेश दिया कि सोमवार तक अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित कर दी जाए और यह सेवा शुरू कर दी जाए.
इसके अलावा, डॉ. यादव ने अस्पताल के स्टाफ से बातचीत करते हुए यह सुनिश्चित किया कि एक्स-रे, लैब और ब्लड बैंक जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहें. उन्होंने निर्देश दिए कि रात के समय इन सेवाओं के लिए कॉल ड्यूटी की व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें- मुदित अग्रवाल ने संदीप दीक्षित पर पुनरदीप साहनी को जिताने का लगाया आरोप
मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. यादव ने बताया कि अस्पताल में ब्लड बैंक का लाइसेंस अभी तक नहीं मिला है, लेकिन इसे इस माह के अंत तक प्राप्त कर लिया जाएगा. उन्होंने अस्पताल के प्रबंधन से कहा कि वे जरूरी सुधारों को शीघ्रता से लागू करें ताकि अस्पताल की सेवाएं और सुविधाएं और बेहतर हो सकें. इस निरीक्षण के दौरान डॉ. यादव ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर सख्त तेवर दिखाए और सुधार के लिए तत्परता दिखाई, जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों में सुधार की दिशा में काम करने की प्रेरणा मिली.
Input- Pushpender Kumar