Haryana News: 58 दिन बाद पुजारी ने किया अपने बेटे का अंतिम संस्कार, HC ने दिए आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636166

Haryana News: 58 दिन बाद पुजारी ने किया अपने बेटे का अंतिम संस्कार, HC ने दिए आदेश

महेंद्रगढ़ के गांव बाघोत के मोहित आत्महत्या मामले में हाइकोर्ट के आदेश पर 58 दिन बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. 13 दिसंबर 2024 को फंदा लगाकर मोहित ने आत्महत्या की थी.

Haryana News: 58 दिन बाद पुजारी ने किया अपने बेटे का अंतिम संस्कार, HC ने दिए आदेश

Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ के गांव बाघोत के मोहित आत्महत्या मामले में हाइकोर्ट के आदेश पर 58 दिन बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. 13 दिसंबर 2024 को फंदा लगाकर मोहित ने आत्महत्या की थी. हाइकोर्ट ने तीन दिन में दाहसंस्कार करने को कहा था नहीं तो रेड क्रॉस केअधिकारी पारंपरिक धार्मिक प्रथाओं के अनुसार शव का अंतिम संस्कार करने के लिए स्वतंत्र होंगे. इसके बाद परिजन शव को लेकर कांशी के मणिकर्णिका घाट वाराणसी जाएंगे और गंगा के किनारे उसका दाहसंस्कार करेंगे. 

महेंद्रगढ़ के गांव बाघोत के मोहित सुसाइड मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर मृतक मोहित का 58 दिन बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुरुवार को एसडीएम डॉक्टर जितेंद्र सिंह थाना प्रभारी के साथ मृतक के घर गांव बाघोत में पहुंचे थे. मृतक के परिजनों से शव का अंतिम संस्कार करने के बारे में पूछा तो परिजनों ने बताया कि 7 फरवरी को सुबह लगभग 8 बजे अस्पताल में पहुंचकर शव लेकर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.  

आपको बता दें कि बुधवार को पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरप्रीत सिंह बरार ने डीजीपी हरियाणा को अन्य जिले के आईपीएस से एसआईटी गठित करके जांच करने व मृतक के परिजनों को तीन दिन में अंतिम संस्कार करने के आदेश जारी किए थे. आदेशों के अनुसार गुरुवार को एसडीएम डॉक्टर जितेंद्र सिंह थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी मृतक के घर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: Haryana News: BJP अध्यक्ष और सिंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला समेत 6 पर हनी ट्रेप का केस दर्ज, 2 गिरफ्तार

13 दिसंबर की शाम को कैलाश चंद शर्मा के बड़े बेटे 26 वर्षीय मोहित ने फंदा लगाकर आत्महत्याकर ली थी. 14 दिसंबर को कनीना के सरकारी अस्पतालमें शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों ने लेने से मना कर दिया. कैलाश पुजारीने पूर्व शिक्षा मंत्री, उनके बेटे, रणधीर, जगत, विकास हांसी, जय वीर ढाणी पाल, सतवीर व कुलदीप पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. पुलिस की ओर से एक माह तक मामला दर्ज न किए जाने सेकैलाश चंद्र शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की.

हाईकोर्ट ने 16 जनवरी को पुलिस प्रशासन को एक टीम गठित कर मामले की जांच करने व परिवार को अंतिम संस्कार तीन दिन में करने के निर्देश दिए थे. मगर परिवार अड़े रहे कि पहले मामला दर्ज हो उसके बाद दाह संस्कार करेंगे. हाईकोर्ट ने दोबारा बुधवार को डीजीपी को एक और एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए और परिवार को तीन दिन में अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिए. अगर परिजन 3 दिन में संस्कार नहीं करते हैं तो रेड क्रॉस प्राधिकरण अंतिम संस्कार कर सकेगा. 

मृतक के पिता कैलाश शर्मा ने बताया कि हमने अपने पुत्र का शव ले लिया है और उसकी अकाल मृत्यु हुई है. इसीलिए उसका दाह संस्कार कांशी के मणिकर्णिका घाट वाराणसी में गंगा के किनारे किया जाएगा. मृतक के पिता कैलाश ने कहा कि एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेशानुसार हमने परिजनों से आग्रह किया कि आप इसका दाह संस्कार गांव में ही कर लें, लेकिन उन्होंने दाहसंस्कार कांशी के मणिकर्णिका घाट वाराणसी में करने की बात कही. इस पर हमने उनको एम्बुलेंस की सुविधा दे दी है और वो अपने रिस्क पर शवको लेकर कांशी जा रहे हैं.

Input: Pradeep Sharma