Panchkula News: पंचकूला में बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर एक सक्रिय स्नैचर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की हैं.
Trending Photos
Haryana News: पंचकूला शहर में बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर एक सक्रिय स्नैचर गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग मोटरसाइकिल पर सवार होकर पर्स, मोबाइल और ज्वैलरी छीनकर फरार हो जाता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल अपराध को अंजाम देने के लिए किया जाता था.
इतने आरोपी गिरफ्तार
गुप्त सूचना और CCTV फुटेज की मदद से पुलिस को सफलता मिली. क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने इंस्पेक्टर निर्मल सिंह और सब-इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में 17 फरवरी को पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित बुढ़नपुर गांव से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ चेचली (निवासी बरसोला, जींद), अंकित (निवासी सेक्टर-14, पंचकूला) और आकाश (निवासी मौलीजागरा, चंडीगढ़) के रूप में हुई है. उनकी उम्र 21-22 साल के बीच है.
इन जगहों पर हुई घटना
पुलिस जांच में यह सामने आया कि इस गैंग ने जनवरी और फरवरी 2025 के दौरान पंचकूला के अलग-अलग सेक्टरों में 12 स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था. इनमें से प्रमुख स्थानों पर की गई स्नैचिंग की घटनाएं हैं: सेक्टर-17, सेक्टर-9 मार्केट, सेक्टर-15, सेक्टर-7 मार्केट, सेक्टर-10, सेक्टर-11 और सेक्टर-16 (बुढ़नपुर).
ये भी पढ़ें- Haryana: क्या 25 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे किसान, जानें क्या बोले किसान नेता चढूनी
इसलिए करते थे स्नैचिंग
पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे के आदी थे और अपनी लत को पूरा करने के लिए स्नैचिंग करते थे. वे वारदात के दौरान मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदल देते थे या उसे ढककर रखते थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके. पुलिस ने शहर में स्नैचिंग की घटनाओं पर कंट्रोल पाने के लिए गश्त और निगरानी को बढ़ा दिया है. 13 PCR और 29 राइडर टीमें लगातार गश्त कर रही हैं, जबकि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त तेज कर दी गई है. पुलिस बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों और ट्रिपलिंग करने वालों पर विशेष नजर रख रही है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 61(1), 473, 318(4) और 341(2) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. 3 आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और पुलिस को उम्मीद है कि इस दौरान और भी चोरी की गई वस्तुएं बरामद की जा सकती हैं.
Input- Divya Rani