Panchkula News: बीजेपी की कोर कमेटी बैठक में बड़ा निर्णय, 34 जगहों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2633525

Panchkula News: बीजेपी की कोर कमेटी बैठक में बड़ा निर्णय, 34 जगहों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

Haryana News: हरियाणा की पंचकूला BJP के पंचकमल कार्यालय में बुधवार को कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई. प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि  राज्य में 34 स्थानों पर स्थानीय निकाय चुनाव होंगे.

Panchkula News: बीजेपी की कोर कमेटी बैठक में बड़ा निर्णय, 34 जगहों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला स्थित BJP के पंचकमल कार्यालय में बुधवार को कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के बाद, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 34 स्थानों पर स्थानीय निकाय चुनाव होंगे, जिनमें 8 नगर निगम, 4 नगर परिषद और 22 नगर पालिका के चुनाव शामिल हैं. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी चैयरमेन के उम्मीदवार पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही, नगर निगम और नगर परिषद के सभी वार्डों में भी चुनाव सिंबल के साथ लड़े जाएंगे.

 8 फरवरी को कोर ग्रुप करेगा फैसला
मोहनलाल बडौली ने आगे बताया कि 6 और 7 फरवरी को हर जिला में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के बायोडाटा लिए जाएंगे. 8 फरवरी को कोर ग्रुप इस पर फैसला करेगा और 9 फरवरी को प्रदेश की टीम अंतिम निर्णय लेगी. 11 फरवरी से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले पार्टी टिकट वितरण का काम पूरा कर लेगी.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल को नई दिल्ली से टक्कर दे रहे पुलिस कांस्टेबल, बोले- इतिहास में...

इतने नेता थे मौजूद
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जनता से फीडबैक और सुझाव लेकर अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी. बडौली ने बताया कि उनकी सरकार ने गरीबों का हक उनके घर तक पहुंचाने का काम किया है, और सरकार ने तीन गुना गति से विकास कार्य किए हैं. इस बार भी पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ भी मौजूद थे.