हरियाणा में श्रमिकों को इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा, CM मनोहर लाल ने दी ये बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1355610

हरियाणा में श्रमिकों को इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा, CM मनोहर लाल ने दी ये बड़ी सौगात

अब से हरियाणा के श्रमिकों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रमिक दिवस के मौके पर सभी श्रमिकों को 44 मोबाइल मेडिकल वैन और 200 श्रम योगी क्लीनिक खोलने का बड़ा ऐलान किया है. इसी के साथ अंतोदय है आहार योजना के तहत राज्य में श्रमिकों के लिए कैंटीन भी खोली जाएगी.

 

हरियाणा में श्रमिकों को इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा, CM मनोहर लाल ने दी ये बड़ी सौगात

देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्रामः गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली पार्क में आयोजित राज्यस्तरीय श्रमिक दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल श्रमिकों को इस मौके पर कई सौगातें दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रमिक दिवस के मौके पर सभी श्रमिकों को बधाई देते हुए कहा कि श्रमिक उद्योग की रीढ़ की हड्डी है और आज लगातार उद्योग का विस्तार हो रहा है वह श्रमिकों की ही देन है.

15 उद्योगपति और 20 श्रमिकों को किया सम्मानित

सीएम मनोहर लाल ने 15 उद्योगपति और 20 श्रमिकों को पुरस्कृत किया तो उसके साथ-साथ थैलसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए 25 सौ मासिक सहायता देने की घोषणा की तो इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहां कि प्रदेश में 200 श्रम योगी क्लीनिक खोले जाएंगे तो इसके साथ-साथ अत्याधुनिक तो ऐसी एंबुलेंस भी श्रमिकों के लिए पूरे प्रदेशभर में रहेंगी.

इसके साथ 44 ऐसी मोबाइल मेडिकल वैन बनाई जाएंगी जिससे आंख, कान, नाक की बीमारियों की मौके पर जांच की जा सके. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रमिक परिवार कुछ श्रम रोजगार के लिए लोन की गारंटी अब नहीं देनी पड़ेगी. इसकी गारंटी निर्माण बोर्ड खुद लेगा. वही कार्यस्थल पर श्रमिक की मृत्यु होती है तो उसका मुआवजा ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपए किया गया है.

अंतोदय है आहार योजना के तहत राज्य में श्रमिकों के कैंटीन खोली जाएगी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की पहचान कर 550 अंत्योदय मेलों के माध्यम से करीब 30000 से ज्यादा लोगों को रोजगार स्थापित करने का अवसर मिला है. सीएम ने श्रमिकों को बधाई दी है कि हरियाणा में लगातार रोजगार को बढ़ाने में जो श्रमिकों की मदद रही और कोरोना काल में जिस तरह की परिस्थितियां हुई थी. उस दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित श्रमिक हुए थे और इस महामारी से उबरने के बाद आज श्रमिकों ने एक बार फिर उद्योग को खड़ा कर दिया है.