Haryana Accident: हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार, बुजुर्ग दंपति घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2646214

Haryana Accident: हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार, बुजुर्ग दंपति घायल

Karnal Accident News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला जीटी रोड से कर्ण लेक के पास लेफ्ट टर्न ले रहा था. काफिले की आगे की गाड़ियां तो निकल गईं, लेकिन पीछे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए. इससे पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट गाड़ी से टकरा गई.  

Haryana Accident: हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार, बुजुर्ग दंपति घायल

Karnal Accident News: हरियाणा के करनाल में जीटी रोड पर कर्ण लेक के पास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के काफिले के पास एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी समेत कुल चार गाड़ियां आपस में टकराई, जिससे एक बुजुर्ग दंपति घायल हो गए. उनकी ग्रैंड विटारा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला जीटी रोड से कर्ण लेक के पास लेफ्ट टर्न ले रहा था. काफिले की आगे की गाड़ियां तो निकल गईं, लेकिन पीछे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए. इससे पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट गाड़ी से टकरा गई.  

पुलिस गाड़ी की टक्कर देख बुजुर्ग दंपति ने भी अपनी कार के ब्रेक लगाए, जिससे वह आगे की कार से टकराने से बच गए. मगर तभी पीछे से आ रहे एक आर्मी ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दंपति को चोटें आईं. बुजुर्ग के पैर और कंधे पर चोट लगी है, जबकि उनकी पत्नी को भी झटके से चोटें आईं. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: दिव्यांग होने पर टीचर देती थी ताना, चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के छात्र ने की सुसाइड की कोशिश

 

हादसे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि उनके काफिले की किसी गाड़ी के साथ कोई हादसा नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि हादसा उनके काफिले के पीछे हुआ और उनकी गाड़ी पहले ही आगे निकल चुकी थी.  

सदर थाना प्रभारी विष्णु मित्र ने बताया कि हाईवे पर चार गाड़ियां टकराई हैं, जिसमें एक पुलिस की गाड़ी, एक फौज की गाड़ी और एक अन्य कार शामिल है. हादसे की वजह की जांच की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायल बुजुर्ग दंपति को अस्पताल ले जाया गया.