Ballabhgarh News: प्रजापति समाज ने बल्लभगढ़ में किया सामूहिक विवाह सम्मेलन, गरीब परिवारों को मिली नई उम्मीद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2628529

Ballabhgarh News: प्रजापति समाज ने बल्लभगढ़ में किया सामूहिक विवाह सम्मेलन, गरीब परिवारों को मिली नई उम्मीद

Haryana News: हरियाणा के बल्लभगढ़ में प्रजापति समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया है. यहां 6 गरीब परिवारों के जोड़ों की शादी हुई है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री राजेश नागर और बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा मौजूद रहे

Ballabhgarh News: प्रजापति समाज ने बल्लभगढ़ में किया सामूहिक विवाह सम्मेलन, गरीब परिवारों को मिली नई उम्मीद

Ballabhgarh News: बल्लभगढ़ में आज प्रजापति समाज द्वारा एक भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 6 गरीब परिवारों के जोड़ों का विवाह समाज ने मिलकर संपन्न करवाया. इन नव विवाहित जोड़ों को समाज द्वारा जरूरी साजो-सामान भी प्रदान किया गया, ताकि वे अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर सकें. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री राजेश नागर और बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा उपस्थित रहे. दोनों नेताओं ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और इस आयोजन की सराहना की. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामेश्वर प्रजापति, जिन्होंने कार्यक्रम का आयोजन किया था ने मुख्य अतिथियों का पगड़ी पहनाकर और फूलों की माला से स्वागत किया.

राजेश नागर ने अपने संबोधन में प्रजापति समाज की सराहना की जो पिछले कई वर्षों से सामूहिक विवाह जैसे समाजहित में आयोजन कर रहा है. उन्होंने समाज के कार्यों को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी और यह भी ऐलान किया कि वह प्रजापति समाज के लिए कम्युनिटी सेंटर की जगह उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि वह हमेशा समाज के इस तरह के कार्यों में सहयोग करेंगे और हर संभव मदद प्रदान करेंगे. वहीं विधायक मूलचंद शर्मा ने समाज के इस आयोजन की सराहना की और कहा कि समाज द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों की शादी करवाना एक बहुत ही सराहनीय कदम है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: AAP की राजनीति को रोशन कर रही है मुफ्त व निर्बाध बिजली

दिल्ली में जल्द बनेगी भाजपा की सरकार 
उन्होंने भाजपा की आगामी सफलता का विश्वास जताते हुए कहा कि दिल्ली में जल्द ही भाजपा की सरकार बनेगी. कार्यक्रम के संयोजक रामेश्वर प्रजापति ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से समाज के गरीब वर्ग के बच्चों के लिए विवाह के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं और उन्हें दान-दहेज के रूप में सामान भी दिया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह महिम आगे भी जारी रहेगा, जिससे समाज के कमजोर वर्ग को लाभ मिले.

Input- Amit Chaudhary