Charkhi Dadri News: बागवानी के साथ ऑग्रेनिक सब्जियों की खेती कर चरखी दादरी का किसान कमा रहा लाखों रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2646526

Charkhi Dadri News: बागवानी के साथ ऑग्रेनिक सब्जियों की खेती कर चरखी दादरी का किसान कमा रहा लाखों रुपये

हरियाणा के चरखी दादरी में बागवानी के साथ ऑग्रेनिक सब्जियों की खेती करते हुए गांव घसोला के प्रगतिशील किसान ज्ञान सिंह एक सीजन में दोहरा मुनाफा ले रहे हैं.

Charkhi Dadri News: बागवानी के साथ ऑग्रेनिक सब्जियों की खेती कर चरखी दादरी का किसान कमा रहा लाखों रुपये

Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी दादरी में बागवानी के साथ ऑग्रेनिक सब्जियों की खेती करते हुए गांव घसोला के प्रगतिशील किसान ज्ञान सिंह एक सीजन में दोहरा मुनाफा ले रहे हैं. दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने किसान ज्ञान सिंह ने अपने साढ़े तीन एकड़ में किन्नू व नीबूं का बाग लगाकर सब्जियों की खेती करते हुए प्रति एकड़ पांच से सात लाख रुपये की कमाई हो रही है. वहीं अपने खेत से तैयार जैविक खाद से जहर मुक्त फसलें उगाकर दूसरे किसानों से भी ऐसी खेती करने का आह्वान कर रहे हैं. 

बता दें कि चरखी दादरी के गांव घसोला निवासी किसान ज्ञान सिंह पिछले करीब 9 वर्षों से बागवानी के साथ-साथ ऑग्रेनिक सब्जियों की खेती कर रहे हैं. किसान ने अपने साढ़े तीन एकड़ में किन्नू, मौसमी व नींबू का बाग लगाया है. बाग में लगे पेड़ों के बीच ही किसान ने टिंडा, गोभी, मिर्च व टमाटर की सब्जी लगाई है. इस समय किसान के खेत में गोभी व टिंडा की तैयार फसल मार्केट में भेज रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: दिव्यांग होने पर टीचर देती थी ताना, चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के छात्र ने की सुसाइड की कोशिश

किसान ने अपने खेत में ही देशी खाद तैयार करके बिना रसायन की खेती पर ध्यान दिया है और लोगों को जहर मुक्त फल-सब्जियां मार्केट रेट पर ही उपलब्ध करवाकर प्रति वर्ष लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. 

किसान ज्ञान सिंह ने अपने खेत में लगाया बाग व सब्जियों के पौधे दिखाते हुए बताया कि दूसरे किसानों को भी परमपरागत खेती छोड़कर ऑग्रेनिक फल-सब्जियों की खेती करें. ताकि दोहरी कमाई हो सके और ऑग्रेनिक सब्जियां मिल सकें. उन्होंने बताया कि एक सीजन में दो फसलें पैदा कर उसको खासी कमाई हो रही है. 

Input: Pushpender Kumar