Kaithal News: सफाई घोटाला में एसीबी ने गिरफ्तार किए दो जूनियर इंजीनियर, 28 लाख रुपये का हुआ गबन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2631458

Kaithal News: सफाई घोटाला में एसीबी ने गिरफ्तार किए दो जूनियर इंजीनियर, 28 लाख रुपये का हुआ गबन

Kaithal Sanitation Scam: हरियाणा के कैथल से एक घोटाले का मामला सामने आया है, जहां  एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए 2 जूनियर इंजीनियरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 28 लाख का हुआ है घोटाला

Kaithal News: सफाई घोटाला में एसीबी ने गिरफ्तार किए दो जूनियर इंजीनियर, 28 लाख रुपये का हुआ गबन

Kaithal News: कैथल जिला परिषद में हुए सफाई घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जूनियर इंजीनियरों (JE) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों JE साहिल और जयदीप पर अपने खातों में भ्रष्टाचार के तहत 28 लाख रुपये जमा कराने का आरोप है. साहिल के खाते में 5 लाख रुपये और जयदीप के खाते में 23 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे.

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में दर्ज शिकायत के बाद दोनों आरोपी पिछले सात महीनों से फरार थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन यह याचिका खारिज हो गई. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घोटाले की जांच पहले से ही चल रही थी और एसीबी आरोपियों की तलाश में जुटी थी. अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, घोटाले का मुख्य आरोपी, डीडीपीओ और भाजपा नेता, अभी भी फरार हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Election: वोटिंग के लिए दिल्ली हाई अलर्ट,दक्षिण जिले में 3800 पुलिसकर्मी तैनात

वर्ष 2021 में कैथल जिला परिषद को 31.64 करोड़ रुपये की ग्रांट मिली थी, जिसमें से 15 करोड़ 82 लाख रुपये सफाई कार्य पर खर्च किए जाने थे. इसमें तालाबों की सफाई, जल निकासी के लिए थ्री और फाइव पोंड सिस्टम का निर्माण और गोबर गैस प्लांट जैसी गतिविधियां शामिल थीं. आरोपियों ने सफाई कार्य के लिए निर्धारित 10 करोड़ रुपये में से केवल तीन करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि बाकी सात करोड़ रुपये का गबन किया गया. पंचायतों की शिकायत पर यह मामला तत्कालीन DC सुजान सिंह के पास पहुंचा था, जिसके बाद इस मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंप दी गई थी. 27 मई को एसीबी अंबाला थाना में 15 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.
एसीबी के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 3 ठेकेदार और एक डिप्टी CEO फरार हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. इसके अलावा घोटाले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आ रही है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Input- VIPIN SHARMA