Union Budget: शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश किया. इसके लेकर गाजियाबाद के लोग काफी खुश हैं. साथ ही एक युवा किसान अमित चौधरी ने बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के फैसले की सराहना की.
Trending Photos
Ghaziabad News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया, जिसे लेकर गाजियाबाद के लोग खासे उत्साहित हैं. गाजियाबाद के युवा किसान अमित चौधरी ने बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 5 लाख रुपये तक बढ़ाए जाने के फैसले की सराहना की. उनका कहना था कि यह निर्णय किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि इससे उन्हें खेती के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी होगी. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में वृद्धि से न केवल किसानों को ज्यागा लोन मिलेगा, बल्कि वे अपने कृषि कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन समय पर जुटा सकेंगे, जिससे उनकी उत्पादकता और आय में वृद्धि होगी.
केंद्रीय बजट को आम जनता के हित में बताया
वहीं, सत्य प्रकाश ने केंद्रीय बजट को आम जनता और किसानों के हित में बताया. उन्होंने कहा कि बजट में जीवन रक्षक दवाइयों पर दी गई छूट एक बड़ा कदम है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में राहत मिलेगी. इसके अलावा, कृषि क्षेत्र के लिए जो कदम उठाए गए हैं, उससे किसानों को सीधे लाभ होगा. राजीव कुमार ने आयकर में दी गई छूट का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. उनका मानना है कि इस बजट से लोगों की कमाई में बढ़ोतरी होगी, जिससे उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी और उनका जीवन स्तर ऊंचा होगा. इससे न केवल नागरिकों का जीवन बेहतर होगा, बल्कि देश के विकास को भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ेें-Delhi Election 2025: जिसके पास नहीं है पहचान पत्र, जानें वो कैसे डाले वोट
मिडिल क्लास को मिलेगा लाभ
अमित तिवारी ने मिडिल क्लास के लिए बजट को खासा लाभकारी बताया. उनका कहना था कि टैक्स स्लैब में वृद्धि से अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जिससे मिडिल क्लास की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.