Gurgaon News: गुरुग्राम साइबर पुलिस ने पकड़े 14 जालसाज, 70 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2650866

Gurgaon News: गुरुग्राम साइबर पुलिस ने पकड़े 14 जालसाज, 70 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा

Gurugram Cyber Police: पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने अपने मोबाइल और सिम कार्ड के जरिए इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में करीब 70 करोड़ 3 लाख रुपये की ठगी की.

 

Gurgaon News: गुरुग्राम साइबर पुलिस ने पकड़े 14 जालसाज, 70 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा

Gurgaon Latest News: गुरुग्राम साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने देशभर के हजारों लोगों से 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है. पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड बरामद किए, जिन्हें जांच के लिए इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) भेजा गया था. सेंटर की रिपोर्ट में इस बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ. अब गुरुग्राम साइबर पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस को भी आरोपियों की जानकारी भेजेगी ताकि वहां दर्ज मामलों की जांच आगे बढ़ाई जा सके.

साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एसीपी साइबर प्रियांशु दिवान ने बताया कि दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में विभिन्न साइबर अपराधों की जांच के दौरान इन 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में बालचंद, वसीम, आतिफ हुसैन, विनोद कुमार, यतिन, राहुल, मुनेश, नियोल बनिक, लोकेश कुमार मीणा, नीरज बलिया, हेमंत शर्मा, हरमंदीप सिंह रंधावा, अंकित कुमार पटेल और अमन कुमार झा उर्फ मोनू शामिल हैं.

I4C रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल और सिम कार्ड की जांच इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) से कराई, तो सामने आया कि इन जालसाजों ने देशभर में लगभग 70 करोड़ 3 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. आरोपियों के खिलाफ देशभर में कुल 18,477 शिकायतें और 774 मामले दर्ज हैं। इनमें से हरियाणा में 33 मामले दर्ज हुए हैं.

हरियाणा में कहां-कहां दर्ज हैं मामले

  • साइबर अपराध थाना पूर्व: 6 मामले
  • साइबर अपराध थाना दक्षिण: 1 मामला
  • साइबर अपराध थाना मानेसर: 1 मामला

गुरुग्राम पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी साइबर ठगी का शिकार होते ही तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी साइबर थाना या पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं.

फेक आईडी और निवेश के नाम पर ठगी का जाल
गुरुग्राम पुलिस की जांच में पता चला कि ये जालसाज इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को निवेश के नाम पर ठगते थे. वे लोगों को जल्दी मुनाफे का लालच देते और फिर उनसे पैसे ऐंठ लेते. इसके अलावा ये ऑनलाइन टास्क देकर पैसे कमाने का झांसा देकर भी लोगों को फंसाते थे.

साइबर ठगी से बचाव के लिए पुलिस की अपील
गुरुग्राम साइबर पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. किसी भी अनजान लिंक, मैसेज या कॉल पर विश्वास न करें और अगर ठगी हो जाए तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क करें. पुलिस ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है.

ये भी पढ़िए-  दिल्ली में CM पद की रेस में रविंद्र इंद्रराज का नाम आगे, BJP की रणनीति पर सबकी नजर