Gurugram News: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के रास्ते में बाधा बन रहे मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, जानें क्या-क्या है विकल्प
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2644116

Gurugram News: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के रास्ते में बाधा बन रहे मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, जानें क्या-क्या है विकल्प

Gurugram News: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट की कुल लंबाई 28.5 किलोमीटर होगी, जिसमें कुल 27 स्टेशन बनाए जाएंगे. पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और फोर्टिस अस्पताल के पास स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा कई अन्य सेक्टरों में भी स्टेशन बनाए जाएंगे, 

Gurugram News: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के रास्ते में बाधा बन रहे मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, जानें क्या-क्या है विकल्प

Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के निर्माण में आ रही अड़चनें अब दूर करने की कवायद शुरू हो गई है. हाल ही में जिला उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने मेट्रो रूट में आ रही समस्याओं का विवरण प्रस्तुत किया. यह रूट सेक्टर-चार, सेक्टर-नौ, सूर्य विहार और भिवानी एंक्लेव कॉलोनी से गुजर रहा है, जहां कुछ मकान मेट्रो रूट के बीच में आ रहे हैं.

मकान के मालिकों को दी जाएगी मुआवजा राशि 
जिला उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा अधिकारी को इन अड़चनों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. जीएमआरएल के सर्वे में यह स्पष्ट हुआ है कि सेक्टर-नौ के एक और सेक्टर-चार के दो मकान मेट्रो रूट में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. इन मकानों को एचएसवीपी ने आवंटित किया हुआ है. जिला उपायुक्त ने विवाद सुलझाने के लिए एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश सैनी को जिम्मेदारी सौंपी है. इन मकानों के बदले में वैकल्पिक प्लॉट आवंटित किए जाएंगे या फिर मकान के मालिकों को मुआवजा राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंगौतमबुद्धनगर में पहली बार 646 किलो गांजा जलाकर नष्ट, कीमत 1.25 करोड़ रुपये

मुआवजा देने की योजना पर काम किया जाए
हालांकि, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश सैनी ने बताया कि डीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, लेकिन जीएमआरएल ने अभी तक इन मकानों की जानकारी लिखित में उपलब्ध नहीं करवाई है. जानकारी मिलने के बाद जमीन का रिकॉर्ड देखा जाएगा कि एचएसवीपी ने इस जमीन का अधिग्रहण किया हुआ है या नहीं. यदि एचएसवीपी ने इस जमीन का अधिग्रहण किया हुआ है, तो इन मकानों को तोड़ा जाएगा. यदि नहीं किया गया है, तो इन मकानों के अधिग्रहण या मुआवजा देने की योजना पर काम किया जाएगा. यह प्रक्रिया समय ले सकती है, लेकिन यह सुनिश्चित करेगी कि मेट्रो रूट का निर्माण बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सके.

यहां बनेंगे 5 इंटरचेंज स्टेशन
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट की कुल लंबाई 28.5 किलोमीटर होगी, जिसमें कुल 27 स्टेशन बनाए जाएंगे. पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और फोर्टिस अस्पताल के पास स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा कई अन्य सेक्टरों में भी स्टेशन बनाए जाएंगे, जैसे कि सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक आदि. इस मेट्रो रूट में पांच इंटरचेंज स्टेशन भी बनाए जाएंगे. मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास एक इंटरचेंज स्टेशन बनेगा, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा. इसके अलावा, सुभाष चौक के समीप भोंडसी से लेकर रेलवे स्टेशन तक भी इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो शहर की 8 मुख्य सड़कों से गुजरेगी. इनमें राव गजराज सिंह मार्ग, मेजर सुशील ऐमा मार्ग, कार्टरपुरी मार्ग, रेजांगला रोड, ओल्ड रेलवे रोड, नेकी राम रोड, कारगिल शहीद सुखबीर सिंह यादव रोड और नेताजी सुभाष मार्ग शामिल हैं. यह मेट्रो रूट शहर के यातायात को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.