Gurugram Blast News: पब बार के बाहर फेंका गया देसी बम, पुलिस की हिरासत में आरोपी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2551866

Gurugram Blast News: पब बार के बाहर फेंका गया देसी बम, पुलिस की हिरासत में आरोपी

Gurugram Bomb Blast: मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही यहां एक बार मालिक से फिरौती मांगी गई थी. गुरुग्राम सैक्टर 29 में कल्ब के बाहर दो सुतली बम फैंके गए. पुलिस ने आरोपी को मौके से काबू करके अदम्य साहस का परिचय दिया. 

Gurugram Blast News: पब बार के बाहर फेंका गया देसी बम, पुलिस की हिरासत में आरोपी

Gurugram Bomb Blast: गुरुग्राम से एक हादसा सामने आ रहा है. गुरुग्राम सेक्टर 29 में एक पब बार के बाहर देसी बम फेंका गया. देसी बम से किया गया डराने का प्रयास किया गया. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. सुबह करीब 5.30 बजे की यह घटना है. गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही यहां एक बार मालिक से फिरौती मांगी गई थी. गुरुग्राम सैक्टर 29 में कल्ब के बाहर दो सुतली बम फैंके गए. पुलिस ने आरोपी को मौके से काबू करके अदम्य साहस का परिचय दिया. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को बम फैंकते हुए ही पकड़ा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 जिन्दा सुतली बम व 1 कंट्री-मेड-वैपन बरामद किया. 

आरोपी से क्राइम ब्रांच, गुरुग्राम और STF हरियाणा द्वारा गहनता से पूछताछ कर रही है. आरोपी की पहचान  सचिन उत्तर प्रदेश के निवासी जिला मेरठ के रूप में हुई.

प्राथमिक जांच में पाया गया कि घटना के समय आरोपी नशे की हालात में था. इसके द्वारा 2 सुतली बम फैंके जा चुके थे, 2 बम और फैंके जाने थे. मगर वह बम फेंक पाता उससे पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी को बम समेत पकड़ लिया गया.