Gold-Silver Price: सोना-चांदी खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, 3 दिन में इतने कम हो गए दाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2352880

Gold-Silver Price: सोना-चांदी खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, 3 दिन में इतने कम हो गए दाम

Gold-Silver Price Today: कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. महज 3 दिन में सोने की कीमतों में 5 हजार रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी के दाम भी 6 हजार से ज्यादा घटे हैं.

Gold-Silver Price: सोना-चांदी खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, 3 दिन में इतने कम हो गए दाम

Gold-Silver Price: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना-चांदी (Gold-silver) से कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटाने का ऐलान किया, जिसके बाद से लगातार सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है. दरअसल पहले सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% थी, जिसे कम करके 6% कर दिया गया. कस्टम ड्यूटी कम होने के महज 3 दिन में सोने के दाम में 5 हजार तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी की कीमत में भी 6 हजार से ज्यादा की गिरावट आई है. 

22 जुलाई को 72 हजार से ज्यादा थी कीमत
बजट पेश होने के एक दिन पहले 22 जुलाई को 10 ग्राम सोने के भाव 72 हजार रुपये से ज्यादा थे, जिसमें 5 हजार रुपये तक की गिरावट आई है. आज सोने का रेट 68 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से भी कम है. 

ये भी पढ़ें- भारतीय नागरिकता छोड़ विदेश में बस रहे लोगों की पहली पसंद बना ये देश

सोने के दाम
22 जुलाई को सोने का रेट 73,218 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 23 जुलाई को बजट पेश होने के बाद 3,616 रुपये गिर गया. 24 जुलाई को सोने के दाम में 451 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. वहीं आज सोना 974 रुपये गिरकर 68,177 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. 

चांदी के भी घटे दाम
कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद चांदी की कीमतें भी तेजी से घट रही हैं. 22 जुलाई को 88 हजार रुपये से ज्यादा पर बिकने वाली चांदी की कीमतों में 6 हजार से ज्यादा की कमी आई है. आज चांदी 3,061 रुपये गिरकर 81,801 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है. 

देश के 4 बड़े  शहरों में आज सोने के दाम
दिल्ली- 22 कैरेट 10 ग्राम  सोने की कीमत 64,150 रुपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 69,950 रुपये. 
मुंबई- 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 64,000 रुपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 69,820 रुपये. 
कोलकाता- 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 64,000 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 69,820 रुपये.
चेन्नई- 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 64,300 रुपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 70,150 रुपये.

फिर बढ़ सकती हैं कीमतें
वहीं एक्सपर्ट के अनुसार, कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% करने की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. आने वाले दिनों में एक बार फिर सोने-चांदी की मांग बढ़ने की वजह से कीमतों में इजाफा होगा. ऐसे में अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए सही मौका है. 

Trending news