Housing Scheme: ग्रेटर नोएडा में गरीबों को अपने घर लेने का सपना अब होगा पूरा. YEIDA जल्द ही एक नई आवासीय स्कीम लेकर आ रहा है. इस स्किम के तहत सात से साढ़े सात लाख रुपये में आवासीय भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कामगारों और गरीबों को अपने घर का सपना पूरा करने का एक सुनहरा मौका मिलने वाला है. यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) जल्द ही एक नई आवासीय स्कीम लेकर आ रहा है, जिसके तहत मात्र सात से साढ़े सात लाख रुपये में आवासीय भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे. इन भूखंडों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के जरिए किया जाएगा.
ले सकते हैं अपना घर
इस स्कीम के लिए आवेदन करने की पात्रता उन परिवारों को होगी, जिनकी सालाना आय ढाई लाख रुपये तक है. ऐसे परिवारों के लिए यह स्कीम एक शानदार अवसर साबित हो सकती है, खासकर तब जब नोएडा और ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र में भूमि और घरों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. कई कामगार जो औद्योगिक क्षेत्र में काम करते हैं, वे अभी तक किराए के घरों में रह रहे हैं, लेकिन अब उन्हें अपनी जमीन और घर का सपना साकार करने का मौका मिलेगा.
कामगारों और गरीबों के लिए है ये घर
यमुना विकास प्राधिकरण की इस नई आवासीय योजना का उद्देश्य कामगारों और गरीबों के लिए सस्ता घर देना है. फिलहाल, यह योजना अपने शुरुआती चरण में है, लेकिन जैसे ही यह लागू होगी, यह लाखों कामगारों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित हो सकती है. प्रस्ताव के मुताबिक, सेक्टर 18 में वर्गमीटर के भूखंडों का आवंटन किया जाएगा, जिनकी कीमत सात से साढ़े सात लाख रुपये तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें- DU के स्टूडेंट्स को नौकरी देने आने वाली हैं कंपनियां, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन
किराए के घर में रहने से मिलेगा निजात
इस योजना के तहत आवंटन प्रक्रिया लॉटरी के आधार पर होगी और आवेदकों को आय प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा. इसके अलावा, इन भूखंडों पर 2 मंजिला घर बनाने की अनुमति होगी, जिससे कामगारों को अपने घर का सपना पूरा करने का अवसर मिल सके. इस योजना से न केवल उनका जीवन स्तर सुधरेगा, बल्कि उन्हें लंबे समय तक किराए पर रहने की चिंता से भी निजात मिलेगी