Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की कई सोसायटियों में अचानक से बीमार पड़े सैकड़ों लोग, जानें क्या है कारण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2630728

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की कई सोसायटियों में अचानक से बीमार पड़े सैकड़ों लोग, जानें क्या है कारण

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों में निवासियों की बीमारियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. पेट दर्द, उल्टी और लूज मोशन जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं.

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की कई सोसायटियों में अचानक से बीमार पड़े सैकड़ों लोग, जानें क्या है कारण

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों में निवासियों की बीमारियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. पेट दर्द, उल्टी और लूज मोशन जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं. इस स्थिति के कारण कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए पानी के सैंपल
स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस समस्या का मुख्य कारण दूषित पानी की आपूर्ति हो सकता है. सोमवार को अरिहंत आर्डेन, सुपरटेक इको विलेज वन और पंचशील हाईनिश सोसाइटी में 100 से अधिक लोग बीमार हो गए. प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लिए हैं. पंचशील हाईनिश सोसाइटी के निवासी जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें पिछले दो दिनों से लूज मोशन की समस्या है और वह अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में गैर समुदाय के लोगों ने की बारतियों पर पत्थरबाजी, आधा दर्जन लोग घायल

ग्रुप के माध्यम से मिली थी बीमारी की सूचना 
सोसायटी के अन्य निवासियों ने भी दूषित पानी पीने की शिकायत की है. कई लोग बाहर से पानी मंगवा रहे हैं. पंचशील सोसाइटी की एओए के सचिव विजय ने बताया कि बीमारियों की सूचना ग्रुप के माध्यम से मिली थी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने सुपरटेक इकोविलेज और पंचशील हाईनिश सोसाइटी में सैंपल लिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि पेयजल के दूषित होने का कारण क्या है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!