Gold & Silver Rate Today: व्यापारियों के मुताबिक सोने की कीमतों में गिरावट का कारण वैश्विक बाजार में कमजोरी और स्टॉकिस्टों द्वारा ज्यादा बिक्री करना है. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कांग्रेस में गवाही से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिससे सोने के दाम में गिरावट आई.
Trending Photos
Delhi Gold-Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार सात दिनों से बढ़ रहे सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को सोना 200 रुपये सस्ता होकर 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये घटकर 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा, चांदी की कीमत में भी 900 रुपये की गिरावट आई और अब यह 96,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है. इससे पहले सोमवार को चांदी 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
सोने की कीमतों में गिरावट क्यों आई?
व्यापारियों का कहना है कि वैश्विक बाजार में नरमी और स्टॉकिस्टों द्वारा बिकवाली करने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कांग्रेस के सामने गवाही से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती है. यही वजह है कि सोने के दाम में गिरावट आई. साथ ही सोने ने सोमवार को 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था, जो अब तक का सबसे अधिक था. पिछले सात दिनों में सोना 5,660 रुपये यानी 6.8% महंगा हुआ था. इस साल अब तक सोने में 8,910 रुपये यानी 11.22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की स्थिति
एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना वायदा 333 रुपये गिरकर 85,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. कारोबार के दौरान सोने ने 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छुआ था. मार्च डिलीवरी वाली चांदी वायदा 1,030 रुपये या 1.08% गिरकर 94,265 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
कमोडिटी एक्सपर्ट्स की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट जतीन त्रिवेदी के मुताबिक, एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है. केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी जारी है, लेकिन रुपये में मजबूती के कारण कीमतों पर दबाव देखा गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और व्यापार युद्ध की चिंताओं के कारण सोने की कीमतें अभी भी मजबूत बनी हुई हैं.
वैश्विक बाजार में सोने की स्थिति
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 2,933.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सोना 34 डॉलर बढ़कर 2,968.39 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. वहीं, कॉमेक्स चांदी भी 1% की गिरावट के साथ 32.17 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
आगे क्या रहेगा ट्रेंड?
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर फैसला और वैश्विक आर्थिक हालात सोने-चांदी की कीमतों को आगे प्रभावित कर सकते हैं. हालांकि, अभी भी दीर्घकालिक निवेशकों के लिए सोना सुरक्षित विकल्प बना हुआ है.
ये भी पढ़िए- खुशखबरी! दिल्ली में अपने घर की तलाश खत्म! DDA फ्लैट्स की ई-नीलामी का सुनहरा मौका