Trending Photos
Ghaziabad Suicide News: गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके में एक छात्र-छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. शव के बारे में पूछताछ और जानकारी हासिल करने पर पता चला कि दोनों मोदीनगर के सीकर खुर्द इलाके के रहने वाले थे. युवक का नाम सागर उम्र 21 वर्ष और लड़की का नाम विशाखा उम्र 19 वर्ष है. दोनों पिछले 4 दिनों से घर से गायब थे.
जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम संबंध था और दोनों शादी करना चाहते थे, जिसको लेकर परिवार सहमति नहीं जाता रहे थे. इस कारण दोनों ने सुसाइड जैसी घटना को अंजाम दे दिया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपने घर से 6 महीने पहले भी एक साथ भाग चुके थे, जिसको लेकर गांव में पंचायत की गई थी. जब दोनों वापस लौटे तो लड़की को उसके रिश्तेदारी में भेज दिया गया था. लड़की एक महीने पहले ही घर वापस आई थी. साथ ही लड़के का रिश्ता भी कहीं और तय कर दिया गया था. मगर शायद दोनों को यह मंजूर नहीं था, इसलिए दोनों ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया.
ये भी पढ़ें: Haryana News: यमुनानगर में दो युवकों ने नाबालिग को चाकूओं से गोदा, एक जख्मी
वहीं डीसीपी देहात के अनुसार थाना मुरादनगर पर एक सूचना आई कि हिसारी फाटक के पास एक लड़का और लड़की ट्रेन से कटे पड़े हुए हैं. इस सूचना पर थाना मुरादनगर की पुलिस मौके पहुची. जब वहां पर छानबीन की गई और जांच की गई तो पता चला कि वहां पर एक लड़का है, जिसका नाम सागर बताया गया. जो सीकरी खुर्द का रहने वाला है. वहीं लड़की का नाम विशाखा बताया गया, जो सीकरी खुर्द के रहने वाले हैं. दोनों 3-4 दिन पहले से घर से गायब बताए गए थे और इस विषय में छानबीन और की गई तो पता लगा कि इनके परिवार के बीच में इनको लेकर एक बातचीत भी हुई थी कि इनके आपस में संबंध हैं.
वहीं लोकल लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि कल शाम को भी एक लड़का और लड़की अपना बाइक से वहां पर बैठे देखे गए थे. आज सुबह भी इनको वहां पार्क के पास देखा गया था और उसी पार्क के पास लड़के की बाइक भी बरामद हुई. उनका पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Input: Piyush Gaur