Muradnagar News: गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को निर्माणाधीन पानी की टंकी की शटरिंग अचानक गिर गई. इसमें 6 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. कई मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है.
Trending Photos
Ghaziabad News: रविवार को गाजियाबाद के मुरादनगर के श्मशान घाट में एक बड़ी दुर्घटना हुई. यहां निर्माणाधीन पानी की टंकी की शटरिंग अचानक गिर गई, जिससे मलबे में 6 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में कई मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है, लेकिन अभी भी कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने का डर बना हुआ है. मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं. पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माणाधीन टंकी पर काम चल रहा था, जब अचानक शटरिंग गिर गई।. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा.
इससे पहले भी हुई है घटना
यह घटना मुरादनगर श्मशान घाट में हुआ दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले भी यहां लेंटर के ढांचे गिरने से लगभग 24 लोगों की जान जा चुकी थी. इससे साफ पता चलता है कि प्रशासन ने पहले के हादसे से कोई सबक नहीं लिया और सुरक्षा उपायों में सुधार नहीं किया. इस बार भी मजदूरों की जान खतरे में आ गई. स्थानीय सभासद शिवा चौधरी ने कहा कि प्रशासन को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. राष्ट्रीय व्यापारी सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित त्यागी ने इस घटना को बेहद दुखद और निंदनीय बताया है.
ये भी पढ़ें- New Delhi रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़? जानें क्या है प्लेटफॉर्म 14 और 16 की कहानी
इस मिशन के तहत बनाई गई थी टंकी
मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सिद्धार्थ गौतम ने जानकारी दी कि डायल 112 के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि मुरादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम उखलारसी स्थित श्मशान घाट में निर्माणाधीन पानी की टंकी की शटरिंग गिर गई और कुछ लोग मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही मुरादनगर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू के दौरान 14 मजदूरों में से कई को सुरक्षित निकाला गया, लेकिन कुछ मजदूरों को गंभीर चोटें आईं. घायलों को सीएचसी अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें संजय नगर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि एक मजदूर की हालत गंभीर है, उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बाकी सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. मुरादनगर में निर्माणाधीन पानी की टंकी जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही थी. पुलिस और प्रशासन की टीम अब इस परियोजना से संबंधित जानकारी इकट्ठा कर रही है और इस हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा आवश्यक विधिक कार्रवाई भी की जा रही है