Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम के संपत्ति विभाग ने सोमवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक से सटे डूंडाहेड़ा में 40 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जामुक्त कराया. यह जमीन लगभग 200 करोड़ रुपये की है और इस पर कई लोग खेती कर रहे थे.
Trending Photos
Bulldozer Action: गाजियाबाद नगर निगम के संपत्ति विभाग ने सोमवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक से सटे डूंडाहेड़ा में 40 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जामुक्त कराया. यह जमीन लगभग 200 करोड़ रुपये की है और इस पर कई लोग खेती कर रहे थे. निगम की टीम ने विरोध के बावजूद जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर इस जमीन को खाली कराया.
मालिकाना हक के नहीं दिखा सके दस्तावेज
डूंडाहेड़ा की यह जमीन कई महीनों से लोगों के कब्जे में थी. लोग इस जमीन पर खेती कर रहे थे और मालिकाना हक का दावा कर रहे थे. हालांकि, निगम ने पहले भी इस जमीन को खाली कराया था, लेकिन कब्जा करने वालों ने पुनः फसल उगाकर उसे फिर से अपने अधिकार में ले लिया था. इस समय सरसों, गेहूं और अन्य फसलों की खेती की जा रही थी. सोमवार को संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह और संपत्ति अधीक्षक रमाशंकर ने मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की. जब निगम की टीम ने जेसीबी और ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया, तो वहां मौजूद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. हालांकि, जब वे अपने मालिकाना हक के दस्तावेज नहीं दिखा सके, तो पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित किया.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: सावधान दिल्लीवासी! 2 दिन दिल्ली-NCR में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
जमीन पर अवैध कब्जा करना कानूनी रूप से सही नहीं
अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने बताया कि कब्जा करने वालों ने जो पट्टे दिखाए थे, उन्हें एसडीएम कोर्ट ने निरस्त कर दिया था. इसके अलावा, हाईकोर्ट में भी कब्जा करने वालों की हार हो चुकी है. यह स्पष्ट है कि निगम की जमीन पर अवैध कब्जा करना कानूनी रूप से सही नहीं है. महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि खाली कराई गई जमीन पर कई बड़ी परियोजनाओं की योजना बनाई जा रही है. इससे न केवल जमीन पर फिर से कब्जा नहीं होगा, बल्कि शहर के लोगों को भी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, निगम की आय में भी वृद्धि होगी. महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि कोई फिर से कब्जा करने का प्रयास करता है, तो उस पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. महापौर ने खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया और कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने भी पुष्टि की कि डूंडाहेड़ा में 40 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जामुक्त कराई गई है. उन्होंने बताया कि जो लोग इस जमीन पर खेती कर रहे थे, वे कानूनी रूप से सही नहीं थे.