Ghaziabad: केंद्र सरकार ने गाजियाबाद को 100 करोड़ रुपये दिए है. इन पैसों को नगर निगम गाजियाबाद में अलग-अलग कामों पर खर्च करेंगे. इसका पूरा प्लान भी तैयार कर लिया गया है.
Trending Photos
Ghaziabad News: केंद्र सरकार ने गाजियाबाद के लिए 100 करोड़ रुपये की सौगात दी है. इसकी मंजूरी के बाद ही नगर निगम अधिकारियों ने खर्च करने की योजना तैयार कर ली है. इसमें से 60 करोड़ रुपये कूड़ा निस्तारण और सफाई व्यवस्था पर खर्च किए जाएंगे, जबकि शेष 40 करोड़ रुपये से हरित पट्टियां विकसित की जाएंगी और अन्य कार्य किए जाएंगे. यह बजट ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए मंजूर किया गया है और जल्द ही पैसे जारी कर दिए जाएंगे.
इन कामों पर पैसे किए जाएंगे खर्च
गाजियाबाद में हर दिन लगभग डेढ़ हजार मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है, जिससे कूड़ा निस्तारण की चुनौती बनी हुई है. निगम के पास पर्याप्त डंपिंग ग्राउंड की कमी है, जिसके कारण कूड़ा सड़क किनारे पड़ा रहता है. इस बजट के तहत कूड़ा निस्तारण और सफाई कार्यों को बेहतर बनाने की योजना है, जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी. इसके अलावा, निगम की अन्य योजनाओं में यातायात व्यवस्था में सुधार, 41 चौराहों पर आधुनिक कैमरे लगाए जाने, बायोडायवर्सिटी पार्क के लिए टेंडर तैयार करना और कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण शामिल है. राजनगर एक्सटेंशन में स्पोर्ट्स प्लाजा और जल निकासी के लिए नालों का निर्माण भी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- महिला उम्मीदवारों का बढ़ता प्रभाव, क्या बदलेंगे राजनीतिक समीकरण?
साफ सफाई पर होंगे पैसे खर्च
हरित पट्टियों को विकसित करने के लिए भी इस बजट से धनराशि खर्च की जाएगी. इन क्षेत्रों में छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे, जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी और वायु प्रदूषण में कमी आएगी. नगर निगम के अधिकारियों ने इन योजनाओं को जल्दी शुरू करने की बात कही है. ऐसा करने से गाजियाबाद का विकास होगा और साफ-सफाई में सुधार होगा. नगर विगम ने केंद्र से मिले पूरे पैसे को कैसे शहर में लगाना है इसका पूरा प्लान बना लिया है. अब शहर में कमा को जल्द ही शुरू किया जा सकता है.