GDA Plots Auction in Ghaziabad: सूर्यनगर, वैशाली, ब्रिज विहार और कोयल एंक्लेव में भी 30 से अधिक भूखंड नीलामी में शामिल किए गए हैं. जीडीए ने अपनी वेबसाइट पर नीलामी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी भी उपलब्ध करा दी है, ताकि खरीदार अपनी जरूरत और पसंद के भूखंड को आसानी से चुन सकें.
Trending Photos
Ghaziabad GDA Plots: दिल्ली और नोएडा से सटे गाजियाबाद में जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) के भूखंड खरीदने का सुनहरा मौका है. प्राधिकरण 17 फरवरी को नीलामी आयोजित करेगा, जिसमें इच्छुक लोग भाग ले सकते हैं. इस नीलामी में इंदिरापुरम, सूर्यनगर, ब्रिज विहार और कोयल एंक्लेव जैसी प्रमुख योजनाओं में करीब 230 भूखंड बिक्री के लिए रखे जाएंगे.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की इस नीलामी में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंड शामिल हैं. इंदिरापुरम में 28 व्यावसायिक, 19 आवासीय और 17 दुकानों के भूखंड बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा सूर्यनगर, वैशाली, ब्रिज विहार और कोयल एंक्लेव में भी 30 से अधिक भूखंड नीलामी में शामिल किए गए हैं. साथ ही जीडीए ने अपनी वेबसाइट पर नीलामी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करा दी है, ताकि खरीदार अपनी जरूरत और पसंद के भूखंड को आसानी से चुन सकें. प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस साल यह पहली नीलामी है और उन्हें उम्मीद है कि इसमें अधिक से अधिक संपत्तियां बिकेंगी, जिससे आय में बढ़ोतरी होगी. पिछले साल जीडीए ने गोविंदपुरम, इंदिरापुरम, कौशांबी, प्रताप विहार जैसी योजनाओं में संपत्तियां बेचकर करीब 288 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इसके अलावा नीलामी में अलग-अलग तरह की संपत्तियां शामिल हैं, जैसे कि ग्रुप हाउसिंग, सामुदायिक केंद्र, दुकानें, कियोस्क, अस्पताल, नर्सिंग होम, आर्ट गैलरी, पेट्रोल पंप और हॉल. ये भूखंड विभिन्न इलाकों में स्थित हैं, जो दिल्ली और नोएडा से सटे होने की वजह से निवेश के लिए लाभदायक हो सकते हैं. जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह नीलामी उन लोगों के लिए शानदार अवसर है, जो गाजियाबाद में संपत्ति खरीदना चाहते हैं. इच्छुक खरीदार को निर्धारित प्रक्रिया के तहत फार्म भरना होगा और फिर नीलामी में भाग लेकर अपनी पसंद का भूखंड चुनना होगा. अगर आप दिल्ली-नोएडा के पास संपत्ति खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें। 17 फरवरी को होने वाली नीलामी में भाग लेकर अपनी जरूरत और बजट के अनुसार भूखंड खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़िए- Bulldozer Action: लोनी में अवैध प्लॉटिंग पर ब्रेक, 40 भूखंडों की बाउंड्रीवाल ढही