Ghaziabad Crime: डिलीवरी बॉय ने फोन देर से उठाने पर कारोबारी के घर की तोड़फोड़ और फायरिंग, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2639407

Ghaziabad Crime: डिलीवरी बॉय ने फोन देर से उठाने पर कारोबारी के घर की तोड़फोड़ और फायरिंग, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

Ghaziabad Crime News: दिनदहाड़े फायरिंग और वाहनों में तोड़फोड़ से अफरातफरी मच गई और इलाके के लोग भी दहशत में आ गए. यह घटना शनिवार सुबह की है, जब आधार चौधरी नामक कारोबारी ने ऑनलाइन प्लेटफार्म से चॉकलेट, चीज बर्गर और कुछ अन्य सामान का आर्डर किया था. 

Ghaziabad Crime: डिलीवरी बॉय ने फोन देर से उठाने पर कारोबारी के घर की तोड़फोड़ और फायरिंग, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां ऑनलाइन एप पर दिए ऑर्डर की डिलीवरी करने आए डिलीवरी बॉय का फोन देर से रिसीव करने पर एक ईंट भट्ठा कारोबारी के साथ बदसलूकी की और उनके घर पर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया. लाठी-डंडों से लैस होकर आए हमलवारों द्वारा घर के बाहर हवाई फायर भी की गई और घर के बाहर खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ कर दी गई. 

इस पूरे हादसे में पीड़ित के घर में कान काम करने वाले युवक को भी चोट आई है. दिनदहाड़े फायरिंग और वाहनों में तोड़फोड़ से अफरातफरी मच गई और इलाके के लोग भी दहशत में आ गए. यह घटना शनिवार सुबह की है, जब आधार चौधरी नामक कारोबारी ने ऑनलाइन प्लेटफार्म से चॉकलेट, चीज बर्गर और कुछ अन्य सामान का आर्डर किया था. 

पीड़ित आधार चौधरी द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, शनिवार सुबह करीब नौ बजे जब डिलीवरी के लिए कॉल आया तो वह दूसरे फोन पर व्यस्त थे और फोन नहीं उठा पाए. कुछ देर बाद जब उन्होंने फोन रिसीव किया तो डिलीवरी ब्वॉय ने उनसे अभद्रता और गाली गलौज की. विरोध करने पर उसने धमकी दी कि वह उन्हें सबक सिखाएगा. जिसके बाद करीब 10 बजे पांच-छह युवक बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचे. उन्होंने गाली-गलौज की और घर में खड़ी दो कारों, दो स्कूटी और एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके साथी कर्मचारी पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में दो महिलाओं पर बरसाए लात-घुसे और दबाया गला, वीडियो हुआ वायरल

घटना क बाद पीड़ित ने नंदग्राम थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया. एसीपी नंदग्राम, पूनम मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डिलीवरी ब्वॉय और उसके दो साथियों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है.

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार और पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी है. गाजियाबाद में इस तरह की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है, जो ऑनलाइन सेवाओं से जुड़े विवादों को लेकर खड़ी हो रही है. 
 
Input: Piyush Gaur