Trending Photos
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में एक बच्चे को लड्डू चुराने की तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. यहां 4 वर्षीय मासूम बच्चों द्वारा लड्डू चुराए जाने पर उसकी सौतेली मां इतनी नाराज हो गई कि उसने इसांनियत की सारी हद पार कर दी. सौतेली मां ने मासूम को लड्डू चुराने की सजा की एवज में उसे गर्म तवे पर बैठा दिया. इतना ही नहीं मासूम को इतना डरा दिया कि वह अपने पिता को पूरी बात भी नहीं बता पाया. बच्चा इतनी बुरी तरह झुलस गया कि उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दे दी.
दरअसल, मां बच्चे को पिता को बात बताने पर पुलिस से पकड़वाने की बात कह कर रही थी, जिससे बच्चा सहम गया. पर जब पिता को बच्चों के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दिए तो बच्चे ने पूरी बात पिता को बता दी, जिसके बाद पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया पुलिस ने सौतेली मां को जेल भेजवाया.
घटना बीते 30 जनवरी की बताई जा रही है, जब 4 साल के कम मासूम को उसकी सौतेली मां ने लड्डू चुराने की सजा उसे गर्म तवे पर बैठाकर दी. बच्चा इतना डर गया था कि वह किसी को अपनी बात नहीं बता पाया. मगर उसके कूल्हे पर बने निशान ने सारी सच्चाई को खोल दिया.
ये भी पढ़ें: Haryana News: 58 दिन बाद पुजारी ने किया अपने बेटे का अंतिम संस्कार, HC ने दिए आदेश
शालीमार गार्डन के रहने वाले राजेश कुमार जो की मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. दिल्ली के गांधीनगर की एक फैक्ट्री में काम करते हैं. उनका अपनी पत्नी से करीब 2 वर्ष पहले तलाक हो गया था. पहले शादी से उनका एक बेटा गीतांशु है, जो कि 4 वर्ष का है. करीब 8 महीने पूर्व अपने बेटे के भविष्य के लिए काजल नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली थी, जिसकी 7 साल की बेटी है.
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार पति राजेश काम पर चले गए थे. उसके बाद वह दोनों बच्चे को लेकर अपने घर चली गई. जहां बच्चे ने फ्रीज से लड्डू निकाल कर खा लिए, जिससे बौखलाई पत्नी ने बच्चे को गर्म तवे पर बैठा दिया. बच्चे के पिता ने कहा कि उनकी पत्नी और सास उनके बच्चे को मारती और धमकाती है. बच्चों के साथ किए गए इस तालिबानी व्यवहार के लिए पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और कार्रवाई की मांग की.
वहीं पुलिस ने पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया और मामला शुरुआती जांच में सही पाते हुए बच्चे की सौतेली मां काजल और सौतेली नानी रेखा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस अन्य तथ्यों की जांच कर रही है.
Input: Piyush Gaur