Ghaziabad Blast: गाजियाबाद के आसमान में दिखे यूक्रेन युद्ध जैसे शोले, एक के बाद एक धमाकों से दहले शहरवासी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2626228

Ghaziabad Blast: गाजियाबाद के आसमान में दिखे यूक्रेन युद्ध जैसे शोले, एक के बाद एक धमाकों से दहले शहरवासी

गाजियाबाद के लोनी में भोपुरा चौक के पास हाल ही में गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भयंकर थी कि सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फटने लगे, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.

Ghaziabad Blast: गाजियाबाद के आसमान में दिखे यूक्रेन युद्ध जैसे शोले, एक के बाद एक धमाकों से दहले शहरवासी

Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के लोनी में भोपुरा चौक के पास हाल ही में गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भयंकर थी कि सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फटने लगे, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. 

आग बुझाने में शुरुआती मुश्किलें आईं
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल कुमार ने बताया कि आग बुझाने में शुरुआती मुश्किलें आईं, क्योंकि लगातार हो रहे धमाकों के कारण दमकलकर्मियों को ट्रक के करीब जाने में खतरा था.

ये भी पढ़ेंराष्ट्रपति को 'Poor Lady' कहने पर भड़के PM मोदी, सोनिया गांधी पर किया करारा पलटवार

गैस सिलेंडरों से भरा था ट्रक
ट्रक में भरे गैस सिलेंडरों ने आग को और बढ़ा दिया. जैसे ही आग ने विकराल रूप धारण किया, इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोग दहशत में आ गए और आसपास के क्षेत्रों में लोग अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे. दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की. धमाकों के चलते आग बुझाने में काफी समय लगा. लेकिन, अंततः दमकलकर्मियों ने अपनी साहसिकता और तत्परता से आग पर काबू पाया.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!