Trending Photos
Park Plan: गाजियाबाद महानगर में 23 नए पार्क विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. यह कदम सभी आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है. पार्कों में बच्चों के लिए झूले, बैठने के लिए बेंच और घूमने के लिए ट्रैक होंगे. इन पार्कों का उद्देश्य लोगों को प्रदूषण से राहत दिलाना है.
जीडीए के पास पहले से ही 120 छोटे-बड़े पार्क
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के पास पहले से ही 120 छोटे-बड़े पार्क हैं, जिनमें से लगभग 10 बड़े पार्क हैं. जीडीए शहर के सौंदर्यकरण के लिए तीन नर्सरी का संचालन भी कर रहा है, जहां पौधे तैयार किए जाते हैं. अब, मधुबन बापूधाम और इंद्रप्रस्थ योजना में 23 नए पार्क विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जीडीए अधिकारियों के अनुसार, नए पार्कों के विकास और रखरखाव के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है. यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि पार्कों का विकास जल्द से जल्द हो सके. पार्कों में सभी उम्र के लोगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे हर कोई इसका लाभ उठा सके.
ये भी पढ़ें: अंबाला कैंट नगर परिषद का गठन के बाद पहली बार निकाय चुनाव में होगा EVM का इस्तेमाल
पार्कों में पेड़-पौधों की उचित व्यवस्था की जाएगी
इन पार्कों में पेड़-पौधों की उचित व्यवस्था की जाएगी. साथ ही, पौधों के रखरखाव और साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. हरित पट्टियों का विकास और उनका रखरखाव भी बेहतर तरीके से किया जाएगा ताकि लोग प्रदूषण से राहत महसूस कर सकें. नए पार्कों में सुबह और शाम सभी आयु वर्ग के लोग आ सकेंगे. पार्कों को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि लोग यहां घूमने-फिरने का आनंद ले सकें. बच्चों के खेलने के लिए झूले और अन्य मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होंगे.
स्वर्ण जयंतीपुरम योजना में नौ और कर्पूरीपुरम योजना में एक पार्क है. हालांकि, इन पार्कों की देखरेख सही से नहीं हो रही है. जीडीए इन पार्कों को सुनियोजित तरीके से विकसित करेगा ताकि सभी लोग यहां अपनी पसंद के अनुसार समय बिता सकें. आलोक रंजन, उद्यान प्रभारी, जीडीए ने कहा कि मधुबन बापूधाम और इंद्रप्रस्थ योजना में 23 पार्क नए सिरे से विकसित करने की योजना तैयार की गई है. इन पार्कों को जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा, ताकि लोगों को इनका फायदा मिल सके.