Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच के बीच हरियाणा सरकार ने लिया अहम फैसला, अंबाला में 9 दिसंबर तक बंद इंटरनेट सेवा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2546520

Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच के बीच हरियाणा सरकार ने लिया अहम फैसला, अंबाला में 9 दिसंबर तक बंद इंटरनेट सेवा

किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के अंबाला में 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. यह निर्णय  हरियाणा सरकार ने किसानों के आंदोलन और दिल्ली कूच की गतिविधियों को देखते हुए लिया है.  

Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच के बीच हरियाणा सरकार ने लिया अहम फैसला, अंबाला में 9 दिसंबर तक बंद इंटरनेट सेवा

Farmers Protest: हरियाणा के अंबाला में किसान आंदोलन के चलते 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यह निर्णय किसानों के दिल्ली कूच को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सरकार ने यह कदम आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए उठाया है.

किसान आंदोलन का कारण
किसान संगठनों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है. किसान सरकार पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं. यह आंदोलन तब शुरू हुआ जब किसानों ने अपनी पुरानी मांगों को फिर से उठाया. 

इंटरनेट बंद होने के क्षेत्र
अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद होने वाले क्षेत्रों में डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू शामिल हैं. प्रशासन का कहना है कि यह कदम गलत सूचना फैलने की आशंका को रोकने के लिए उठाया गया है.

ये भी पढ़ेंDilip Pandey: दिलीप पांडे इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव कहा- समय है कुछ और करने का...

सुरक्षा इंतजाम
किसान 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच कर रहे है. इस वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें अर्ध सैनिक बलों की तैनाती और वाटर कैनन का इस्तेमाल शामिल है. प्रशासन ने आंसू गैस युक्त ड्रोन भी लगाए हैं. 

राजनीतिक प्रतिक्रिया
किसानों के आंदोलन पर राजनीति भी गरमा गई है. विपक्ष ने किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने उन 101 किसानों की सूची जारी की है जो आज दिल्ली की ओर बढ़ेंगे. यह स्थिति सरकार के लिए चुनौती बन सकती है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!