Faridabad Metro: फरीदाबाद मेट्रो ट्रैक से 1 KM लंबा केबल काट ले गए चोर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2602462

Faridabad Metro: फरीदाबाद मेट्रो ट्रैक से 1 KM लंबा केबल काट ले गए चोर

Metro: फरीदाबाद जिले में एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक पर चोरों ने एक बार फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सोमवार रात को, बाटा-स्कॉटर्स मुजेसर मेट्रो स्टेशन के बीच लगभग एक किलोमीटर लंबी फोर टीसी केबल काटकर चोरों ने इसे चुरा लिया.

Faridabad Metro: फरीदाबाद मेट्रो ट्रैक से 1 KM लंबा केबल काट ले गए चोर

Metro Cable Theft: फरीदाबाद जिले में एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक पर चोरों ने एक बार फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सोमवार रात को, बाटा-स्कॉटर्स मुजेसर मेट्रो स्टेशन के बीच लगभग एक किलोमीटर लंबी फोर टीसी केबल काटकर चोरों ने इसे चुरा लिया. इस घटना से मेट्रो के परिचालन में बाधा उत्पन्न हो सकती थी, जो यात्रियों के लिए गंभीर समस्या बन सकती थी.

बाटा मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैक पर हुई केबल चोरी 
मेट्रो थाना पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है. डीएमआरसी में सहायक खंड अभियंता अखिलेश वर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार तड़के 3:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि बाटा मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैक पर बिछी फोर टीसी केबल चोरी हो गई है. इसके तुरंत बाद, पुलिस ने जांच के लिए मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया.

ये भी पढ़ें: 20 हजार कैश चोरी कर भागे थे बदमाश, बादलपुर पुलिस ने गोली मारकर दो को किया गिरफ्तार

दो सालों में यह चौथी घटना 
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में पिछले दो सालों में यह चौथी बार है जब चोरों ने मेट्रो ट्रैक से केबल चुराई है. दिसंबर 2023 में दो बार और जनवरी 2024 में भी चोरों ने केबल चुराई थी. यह स्पष्ट है कि चोरों ने रस्सी या अन्य साधनों का उपयोग करके एलिवेटेड ट्रैक पर चढ़कर यह वारदात की. फोर टीसी केबल मेट्रो ट्रैक पर बिछाई जाती है और यह ओवरहेड वायर में करंट की आपूर्ति करती है. मेट्रो के संचालन के लिए तीन प्रकार के केबल का उपयोग किया जाता है. ओवरहेड केबल से करंट मिलता है, जबकि आरसी केबल मेट्रो के इंजन को रिटर्न करंट प्रदान करता है. इस चोरी से मेट्रो की सेवा बाधित हो सकती थी.

मेट्रो स्टेशन या परिसर में हुई चोरी में लगभग 23 मुकदमे दर्ज
2023 से अब तक मेट्रो स्टेशन या परिसर में हुई चोरी और अन्य मामलों में लगभग 23 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें अधिकांशत: सामान और वाहनों की चोरी शामिल है. यह दर्शाता है कि फरीदाबाद में मेट्रो ट्रैक पर सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है. मेट्रो थाना एसएचओ अनूप सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस चोरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. यह आवश्यक है कि मेट्रो ट्रैक पर सुरक्षा को सख्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.