Faridabad: फरीदाबाद में सर्किल रेट में इजाफा, कॉलोनियों से लेकर खेत की जमीन के बढ़े दाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2540341

Faridabad: फरीदाबाद में सर्किल रेट में इजाफा, कॉलोनियों से लेकर खेत की जमीन के बढ़े दाम

हरियाणा सरकार ने सर्किल रेट की पुरानी प्रस्तावित सूची को लागू करने का निर्णय लिया है, जिसके अनुसार फरीदाबाद जिले में एक दिसंबर से जमीन के दाम बढ़ने जा रहे हैं. इस बदलाव के तहत, रजिस्ट्री के लिए कम से कम 10 फीसदी से अधिक सर्किल रेट का भुगतान करना होगा.

Faridabad: फरीदाबाद में सर्किल रेट में इजाफा, कॉलोनियों से लेकर खेत की जमीन के बढ़े दाम

Faridabad: हरियाणा सरकार ने सर्किल रेट की पुरानी प्रस्तावित सूची को लागू करने का निर्णय लिया है, जिसके अनुसार फरीदाबाद जिले में एक दिसंबर से जमीन के दाम बढ़ने जा रहे हैं. इस बदलाव के तहत, रजिस्ट्री के लिए कम से कम 10 फीसदी से अधिक सर्किल रेट का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की संभावना है. तहसीलों में सोमवार से नए सर्किल रेट पर रजिस्ट्री की तैयारी चल रही है. हालांकि, शनिवार शाम तक जिला प्रशासन की वेबसाइट पर नए रेट की सूची अपलोड नहीं की गई. 

क्षेत्र विशेष में बढ़ोतरी
गांव एत्मादपुर में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जहां सर्किल रेट 15000 से बढ़कर 17250 प्रति वर्ग गज हो गया है. किडवाली में 20 लाख से बढ़कर 24 लाख प्रति एकड़ का सर्किल रेट किया गया है. इसी तरह, खेड़ी में एक एकड़ का सर्किल रेट एक करोड़ 70 लाख से बढ़कर दो करोड़ से अधिक हो गया है.

कमर्शियल रेट में बदलाव
ओल्ड फरीदाबाद में कमर्शियल सर्किल रेट में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 60, 000 से बढ़कर 72, 000 हो गया है. हाउसिंग बोर्ड में भी 20 फीसदी रेट बढ़ाए गए हैं.

अन्य क्षेत्रों में बदलाव
गांव अमीपुर में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सर्किल रेट एक करोड़ 50 लाख से बढ़कर एक करोड़ 80 लाख हो गया है. फज्जुपुर में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सर्किल रेट एक करोड़ 80 लाख से बढ़कर दो करोड़ 16 लाख कर दिया गया है. इस प्रकार, फरीदाबाद में जमीन के दामों में यह वृद्धि संपत्ति के बाजार पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले लोगों को होगा फायदा, आगरा नहर सड़क को बनाया जाएगा 4 लेन

आदर्श नगर में सर्किल रेट में बढ़ोतरी
आदर्श नगर में सर्किल रेट में हाल ही में 10% की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 25,000 रुपये प्रति वर्ग गज से बढ़कर 27,500 रुपये प्रति वर्ग गज हो गई है. य

सुभाष कॉलोनी में कमर्शियल साइट पर वृद्धि
सुभाष कॉलोनी में कमर्शियल साइट पर 20% की बढ़ोतरी की गई है. यहां का सर्किल रेट 30,000 रुपये से बढ़कर 36,000 रुपये प्रति वर्ग गज हो गया है. 

अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ोतरी
अंबेडकर चौक से अग्रसेन चौक तक सर्किल रेट को 40,000 रुपये से बढ़ाकर 48,000 रुपये कर दिया गया है. गांव करनेरा में 10% की बढ़ोतरी के साथ एक एकड़ की कीमत 75 लाख से बढ़कर 82 लाख हो गई है.

संजय कॉलोनी और सेक्टर-22 में बदलाव
संजय कॉलोनी में 15% और सेक्टर-22 में 20% की बढ़ोतरी की गई है. संजय कॉलोनी में सर्किल रेट 18,000 से 20,700 रुपये प्रति वर्ग गज हो गया है.

अन्य क्षेत्रीय दरें
अलावलपुर में एक एकड़ का सर्किल रेट 60 लाख से बढ़ाकर 66 लाख कर दिया गया है. खोरी जमालपुर और मांगर में भी बढ़ोतरी की गई है, जिससे संपत्ति की कीमतों में वृद्धि हो रही है