Delhi Traffic Advisory: दिल्ली की ये सड़कें 12 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद, बूम बैरियर लगाए गए
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2651308

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली की ये सड़कें 12 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद, बूम बैरियर लगाए गए

Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें चांदनी चौक रोड पर आवाजाही को लेकर जरूरी बदलाव किए गए हैं. 20 फरवरी से 12 घंटे के लिए लाल किले से फतेहपुरी तक चांदनी चौक रोड पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वाहन संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली की ये सड़कें 12 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद, बूम बैरियर लगाए गए

Delhi Traffic Advisory: मंगलवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें चांदनी चौक रोड पर आवाजाही को लेकर अहम बदलाव किए गए हैं. इस एडवाइजरी के अनुसार, 20 फरवरी से 12 घंटे के लिए लाल किले से फतेहपुरी तक चांदनी चौक रोड पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वाहन संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली परिवहन विभाग ने इस मार्ग को गैर-मोटर चालित वाहन (NMV) क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया है. इसके तहत यह क्षेत्र केवल पैदल चलने वालों, साइकिलों और अन्य गैर-मोटर चालित वाहनों के लिए खुला रहेगा.

लगाए जाएंगे बूम बैरियर
इस आदेश के तहत मुख्य चांदनी चौक रोड की ओर जाने वाली सभी सड़कों और गलियों पर बूम बैरियर लगाए गए हैं ताकि ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सके. हालांकि, कुछ विशेष प्रकार के वाहन जैसे अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस, शव वाहन, गर्भवती महिलाओं या मोटर चालित परिवहन की जरूरत वाले रोगियों को ले जाने वाले वाहन, प्रवर्तन वाहन (उत्तरी डीएमसी और दिल्ली पुलिस) और रखरखाव वाहन (जैसे दिल्ली जल बोर्ड, सीपीडब्ल्यूडी, और अन्य सेवा वाहन) को इस क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति होगी. ये वाहन विशेष मार्गों जैसे एचसी सेन मार्ग और खारी बावली के रास्ते से चांदनी चौक में प्रवेश कर सकेंगे.

इंडिया एक्सपो सेंटर में एलेक्रामा 2025 का आयोजन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मोटर चालकों से अपील की है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों का पालन करें और सुगम यात्रा के लिए यातायात कर्मियों के साथ सहयोग करें. ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि चांदनी चौक में यह बदलाव यातायात के संचालन को बेहतर बनाने और पैदल यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए किया गया है. इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा में भी एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. 20 फरवरी से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा, क्योंकि 22 फरवरी से 26 फरवरी तक इंडिया एक्सपो सेंटर में एलेक्रामा 2025 का आयोजन होने वाला है. 

ये भी पढ़ें- नर्सरी में दाखिले की आई तारीख, 1 मार्च से शुरू होगा आवेदन, ये दस्तावेज होंगे जरूरी!

इस दौरान, नोएडा यातायात पुलिस ने बताया कि गलगोटिया कट से लेकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होते हुए आईएफएस विला गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गों का पालन करेंगे. वाहन चालक अब एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर और एलजी गोलचक्कर होते हुए जगत फार्म या 130 मीटर रोड से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.