New Delhi Railway station Stampede: 15 घायल यात्रियों में से 11 यात्रियों को रविवार को उचित इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब चार यात्री अस्पताल में भर्ती रह गए हैं, जिसमें से एक घायल यात्री का इलाज लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और तीन घायल यात्रियों का इलाज लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में चल रहा है.
Trending Photos
New Delhi Railway station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर उस समय भगदड़ मची, जब यात्रियों के बीच प्रयागराज जाने वाली दो ट्रनों के रद्द होने की अफवाह फैली. जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसमें 4 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. वहीं रेलवे की तरफ से मृतक, घायलों को धनराशि दी गई.
रेलवे की तरफ जानें मृतकों और घायलों को कितनी अनुग्रह राशि दी गई.
1. हादसे में मारे गए 18 लोगों के परिजनों को 1.80 करोड़ रुपये की राशि दी गई.
2. गंभीर रूप से घायल वाले तीन यात्रियों को 7.5 लाख रुपये दिए गए.
3. घायल 12 में से 10 यात्रियों को 10 लाख रुपये प्रदान किए गए. बाकी 2 घायलों को कुल 2 लाख रुपये सहायता रारिश दी गई.
ये भी पढ़ें: New Delhi रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़? जानें क्या है प्लेटफॉर्म 14 और 16 की कहानी
बता दें कि 15 घायल यात्रियों में से 11 यात्रियों को रविवार को उचित इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब चार यात्री अस्पताल में भर्ती रह गए हैं, जिसमें से एक घायल यात्री का इलाज लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और तीन घायल यात्रियों का इलाज लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में चल रहा है.
बिहार के मृतकों को दिए जाएंगे 2 लाख- बिहार CM
वहीं बता दें कि बिहार से मुख्यमंत्री रविरा को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने दिल्ली पहुंचने पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ को लेकर दुख जताया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत बिहार में रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
बता दें कि बीती रात नई दिल्ली स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं. इन दोनों ट्रेन के यात्री प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. वहीं, प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, जिसके यात्री पर भी वहीं मौजूद थे, जिसके चलते भीड़ बढ़ गई. रेलवे के CMI के मुताबिक हर घंटे 1500 जनरल टिकट भी बेचे गए, जिसकी वजह से भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मची.