Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद सुरक्षा हुई कड़ी, फुट ओवरब्रिज पर खड़ा होना अब मना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2649853

Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद सुरक्षा हुई कड़ी, फुट ओवरब्रिज पर खड़ा होना अब मना

Delhi Railway Station: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. वहीं इस घटना 18 लोगों की मौत हो गई थी.  प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद सुरक्षा हुई कड़ी, फुट ओवरब्रिज पर खड़ा होना अब मना

Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अब बिना किसी वैध कारण के स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि फुट ओवरब्रिज पर कई लोग बिना कारण खड़े होते थे, जिससे दूसरे प्लेटफार्म पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी. अब ऐसी स्थिति से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

सुरक्षा उपायों को बढ़ाया गया
इसके अलावा, प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा और भीड़ कंट्रोल के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 13 से लेकर प्लेटफार्म नंबर 16 तक की हर ट्रेन के डिब्बों की निगरानी की जाएगी और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा. साथ ही, आपातकालीन प्रतिक्रिया दल भी तैयार रहेगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को भी काफी भीड़ देखी गई और यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें- Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली CM के शपथ ग्रहण समारोह के लिए डेट और समय फाइनल! जानें

भीड़ पर रखी जा रही निगरानी
इसके मद्देनजर, दिल्ली पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के साथ मिलकर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया. अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर अवरोधक लगाए गए हैं, गश्त बढ़ा दी गई है, और CCTV के माध्यम से भीड़ पर निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा और अफरा-तफरी से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अब बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत, रेलवे और पुलिस प्रशासन ने घटना जैसे हालात से बचने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाए हैं.