Delhi Crime News: दिल्ली में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया है. आरोपी ने चोरी करने के दौरान बुजुर्ग पर किया था चाकू से हमला
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में 63 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोपी अमित उर्फ चोर का एनकाउंटर किया. यह मामला 9-10 अगस्त की रात का है, जब जैतपुर इलाके में अमित और उसके साथी आरिफ ने एक बुजुर्ग के घर में चोरी करने का प्रयास किया था. चोरी के दौरान बुजुर्ग पर चाकू से हमला किया गया था, जिसमें उनकी मौत होन गई. इसके बाद आरोपी सोने के गहने और नकदी लेकर वहां से फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने इस मामले में आरिफ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अमित फरार था. क्राइम ब्रांच NDRF टीम ने अमित को पकड़ने के लिए गहन अभियान चलाया. आज उसकी लोकेशन मिलने पर साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद मेहरौली-बदरपुर रोड पर उसे घेर लिया गया. घेराबंदी के दौरान अमित ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें अमित घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
काफी समय से था फरार
पुलिस के मुताबिक, अमित पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. वह एक कुख्यात अपराधी था और लंबे समय से फरार था. एनकाउंटर का करने वाले ACP उमेश भर्तृवाल थे. उनकी टीम में इंस्पेक्टर रामपाल, सब-इंस्पेक्टर अमित, मुकेश, हेमंत, कोषिक गोष, एएसआई नरेंद्र, अमित सिंधु, अमित गुलिया, संजय, ओमवीर, हेड कांस्टेबल आशीष, धर्मेंद्र, सिद्धार्थ, अंकित, रामदास, पंकज और कांस्टेबल गौरव शामिल थे.
एडिशनल सीपी ने कही ये बात
एडिशनल सीपी संजय सेन का कहना है कि अमित की तलाश लंबे समय से की जा रही थी. आज उसकी लोकेशन मिलने के बाद टीम ने उसे घेर लिया. उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और वह घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Input- HARI KISHOR SAH