Delhi- NCR Weather: गाजियाबाद में बढ़ती ठंड और कोहरे से छोटे बच्चों को बचाने के लिए गाजियाबाद में स्कूलों का समय में बदलाव किया गया है और सुबह 10 बजे से सभी विद्यालयों को खोलने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं.
Trending Photos
Delhi- NCR Weather: राजधानी दिल्ली पर मौसम का कहर लगातार जारी है. ठंड के साथ घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है. विजिबिलिटी न के बराबर होने से रेल और हवाई सेवाएं बाधित हो रही हैं. ग्रेटर नोएडा में भी ठंड का प्रचंड देखते हुए लोग अलाप का सहारा ले रहे हैं, क्योंकि ठंड लगातार विकराल रूप ले रही है. कोहरे को देखते हुए वाहनों की गति धीमी पड़ रही है. लोग वाहनों की की लाइट जलाकर और पार्किंग लाइट जलाकर सड़क पर निकल रहे हैं. विजिबिलिटी कम होने की वजह से दुर्घटना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.
साइबर सिटी में कोहरे का कोहराम
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में ठंड, प्रदूषण और कोहरे का ट्रिपल अटैक लगातार जारी है. गुरुग्राम में सड़कों पर विजिबिलिटी महज 20 मीटर की रह गई है. सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन अब धीमी गति से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही साथ वाहन चालक गाड़ियों की हेडलैंप और पार्किंग इंडिकेटर ऑन करके गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं. सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को कोहरे की वजह से काफी परेशानी हो रही है. सड़कों पर बढ़ता हुआ कोहरा दुर्घटना को दावत दे रहा है. गुरुग्राम में तापमान का स्तर लगातार गिरता हुआ नजर आ रहा है.
स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन
गाजियाबाद में ठंड में इजाफा के साथ ही सड़कों पर कोहरा नजर आने लगा है. कोहरे के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है और लोगों को वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेज रफ्तार सड़कों पर बिजिविल्टी घट गई है, जिससे सड़कों पर हादसे होने का डर भी बना हुआ है. बढ़ती ठंड और कोहरे से छोटे बच्चों को बचाने के लिए गाजियाबाद में स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है और सुबह 10 बजे से सभी विद्यालयों को खोलने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं.
जींद में छाया कोहरा
नव वर्ष के आगाज से पहले सर्दी की ठिठुरन के साथ-साथ जींद में शाम के समय से ही कोहरा देखने को मिला रहा है. किसानों की फसलों के लिए कोहरा सोने के रूप में बरस रहा है. वही आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शाम 6 बजते ही कोहरा छाने लगा है विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है.
(इनपुटः पीयूष गौड,)