Delhi- NCR Weather: कहीं सोना बनकर बरसा कोहरा तो कहीं बना आफत, स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2032297

Delhi- NCR Weather: कहीं सोना बनकर बरसा कोहरा तो कहीं बना आफत, स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन

Delhi- NCR Weather: गाजियाबाद में बढ़ती ठंड और कोहरे से छोटे बच्चों को बचाने के लिए गाजियाबाद में स्कूलों का समय में बदलाव किया गया है और सुबह 10 बजे से सभी विद्यालयों को खोलने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं.

Delhi- NCR Weather: कहीं सोना बनकर बरसा कोहरा तो कहीं बना आफत, स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन

Delhi- NCR Weather: राजधानी दिल्‍ली पर मौसम का कहर लगातार जारी है. ठंड के साथ घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है. विजिबिलिटी न के बराबर होने से रेल और हवाई सेवाएं बाधित हो रही हैं. ग्रेटर नोएडा में भी ठंड का प्रचंड देखते हुए लोग अलाप का सहारा ले रहे हैं, क्योंकि ठंड लगातार विकराल रूप ले रही है. कोहरे को देखते हुए वाहनों की गति धीमी पड़ रही है.  लोग वाहनों की की लाइट जलाकर और पार्किंग लाइट जलाकर सड़क पर निकल रहे हैं. विजिबिलिटी कम होने की वजह से दुर्घटना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

साइबर सिटी में कोहरे का कोहराम

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में ठंड, प्रदूषण और कोहरे का ट्रिपल अटैक लगातार जारी है. गुरुग्राम में सड़कों पर विजिबिलिटी महज 20 मीटर की रह गई है. सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन अब धीमी गति से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही साथ वाहन चालक गाड़ियों की हेडलैंप और पार्किंग इंडिकेटर ऑन करके गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं. सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को कोहरे की वजह से काफी परेशानी हो रही है. सड़कों पर बढ़ता हुआ कोहरा दुर्घटना को दावत दे रहा है. गुरुग्राम में तापमान का स्तर लगातार गिरता हुआ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: उत्तर भारत में कोहरे से मचा कोहराम! IMD की रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन, इतने दिन नहीं मिलेगी प्रचंड ठंड से राहत

स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन

गाजियाबाद में ठंड में इजाफा के साथ ही सड़कों पर कोहरा नजर आने लगा है. कोहरे के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है और लोगों को वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेज रफ्तार सड़कों पर बिजिविल्टी घट गई है, जिससे सड़कों पर हादसे होने का डर भी बना हुआ है. बढ़ती ठंड और कोहरे से छोटे बच्चों को बचाने के लिए गाजियाबाद में स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है और सुबह 10 बजे से सभी विद्यालयों को खोलने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं. 

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: निकलेगी धूप या घने कोहरे में छुपी रहेगी दिल्ली? 110 उड़ानें और 25 ट्रेनें प्रभावित, विजिबिलिटी हुई शून्य

जींद में छाया कोहरा

नव वर्ष के आगाज से पहले सर्दी की ठिठुरन के साथ-साथ जींद में शाम के समय से ही कोहरा देखने को मिला रहा है. किसानों की फसलों के लिए कोहरा सोने के रूप में बरस रहा है. वही आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शाम 6 बजते ही कोहरा छाने लगा है विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है.

(इनपुटः पीयूष गौड,)

Trending news