Delhi Crime: फूल माला को लेकर अपने ससुराल में साढू को मारी गोली, मौके से हुआ फरार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2499398

Delhi Crime: फूल माला को लेकर अपने ससुराल में साढू को मारी गोली, मौके से हुआ फरार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी का अंतर्गत सोनिया विहार में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है.

Delhi Crime: फूल माला को लेकर अपने ससुराल में साढू को मारी गोली, मौके से हुआ फरार

Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी का अंतर्गत सोनिया विहार में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. हेमंत को उसी के साढू को तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया.

दरअसल, लोनी से चांदनी अपने पति व अपने दोनों बच्चों के साथ भैया दूज मनाने के लिए अपने मायके खजूरी थाना अंतर्गत पहला पुस्ता सोनिया विहार आई थी. सोनिया विहार स्थित अपने मायके चांदनी जब अपने भाइयों का तिलक कर रही थी, उसी वक्त चांदनी की बहन के पति ने उसके पति को गोली मार दी. 

बता दें कि शाम 6 बजकर 20 मिनट पर डीडी नंबर 77 के माध्यम से पुलिस स्टेशन खजूरी खास में गोलीबारी की घटना के बारे में एक कॉल प्राप्त हुई. घटनास्थल पर पहुंचने पर एच. नंबर 644, ए-ब्लॉक, प्रथम पुस्ता सोनिया विहार, यह पाया गया कि बंटू एक किराए के मकान में रहता है. भाई दूज के अवसर पर उसकी दो बहनें रेखा और चांदनी अपने पति अजय और हेमंत के साथ उससे मिलने और तिलक करने आईं थी. 

ये भी पढ़ें: Delhi में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बोनट पर लटका कर घसीटा, वायरल हुआ वीडियो

अजय और हेमंत माला बनाने का एक ही व्यवसाय करते हैं. त्योहार मनाने के दौरान, अजय और हेमंत के बीच अपने व्यवसाय को लेकर गरमागरम बहस हुई. तभी अजय ने हेमंत पर गोली चला दी और मौके से भाग गया. हेमंत (35) को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया है. पूरी मामले की जांच में जुटी है. 

Input: Rakesh Chawla