Delhi News: विनय कुमार सक्सेना और नीदरलैंड की राजदूत ने किया ट्यूलिप महोत्सव का उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2642309

Delhi News: विनय कुमार सक्सेना और नीदरलैंड की राजदूत ने किया ट्यूलिप महोत्सव का उद्घाटन

VK Saxena: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और नीदरलैंड की राजदूत ने  मंगलवार को NDMC द्वारा आयोजित ट्यूलिप महोत्सव-2025 का उद्घाटन किया है. उन्होंने बताया कि इस बार 3.25 लाख ट्यूलिप लगाए गए हैं और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के 20 पार्कों में भी ट्यूलिप के पौधे लगाए गए हैं

Delhi News: विनय कुमार सक्सेना और नीदरलैंड की राजदूत ने किया ट्यूलिप महोत्सव का उद्घाटन

Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और नीदरलैंड की राजदूत मारिसा गेरार्ड्स ने मंगलवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) द्वारा आयोजित ट्यूलिप महोत्सव-2025 का उद्घाटन किया है. यह कार्यक्रम चाणक्यपुरी स्थित शांति पथ पर आयोजित हुआ, जहां उन्होंने ट्यूलिप प्रदर्शनी का दौरा किया. इस मौके पर एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा और उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल भी मौजुद थे.

 3.25 लाख ट्यूलिप लगाए गए
उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इस अवसर पर नगर निगम के कर्मचारियों और बागवानों की सराहना की, जिन्होंने फूलों की देखभाल में कड़ी मेहनत की. उन्होंने बताया कि इस बार 3.25 लाख ट्यूलिप लगाए गए हैं और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के 20 पार्कों में भी ट्यूलिप के पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के पालनपुर में उत्पादित 15,000 ट्यूलिप भी दिल्ली में लगाए गए हैं. उपराज्यपाल ने बताया कि अगले 4 वर्षों में दिल्ली में आयातित ट्यूलिप की संख्या कम करने का लक्ष्य है, ताकि दिल्ली को और भी सुंदर बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा के प्रति बढ़ रही जागरूकता, DGP कपूर ने की सुरक्षित ड्राइविंग की अपील

आगामी सरकार दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी
सक्सेना ने नीदरलैंड और भारत के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंधों को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, जल प्रबंधन और नवाचार जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अच्छा सहयोग है. इस अवसर पर, उन्होंने नीदरलैंड के साथ दोस्ती को और मजबूत बनाने के लिए मैत्री नामक एक ट्यूलिप पौधे की शुरुआत की. दिल्ली के संभावित मुख्यमंत्री के सवाल पर उपराज्यपाल ने साफ किया कि यह उनका विषय नहीं है और यह भाजपा का फैसला है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी सरकार दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी और जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसे पूरा करेंगे.