Delhi Metro: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन हुड़दंग मामले में FIR दर्ज, CCTV से हो रही गेट फांदने वालों की पहचान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2647845

Delhi Metro: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन हुड़दंग मामले में FIR दर्ज, CCTV से हो रही गेट फांदने वालों की पहचान

Delhi Metro News: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भारी संख्या में लोग मेट्रो स्टेशन के सुरक्षा गेट्स के ऊपर से कूदते हुए दिखाई दे रहे थे.

Delhi Metro: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन हुड़दंग मामले में FIR दर्ज, CCTV से हो रही गेट फांदने वालों की पहचान

Delhi Metro News: दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हाल ही में हुई हुड़दंगबाजी के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला दिल्ली मेट्रो पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है, जिसमें आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही है. हुड़दंगियों पर BNS की धारा 132/221 और 59 डीएमआरसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

मेट्रो में हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भारी संख्या में लोग मेट्रो स्टेशन के सुरक्षा गेट्स के ऊपर से कूदते हुए दिखाई दे रहे थे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया कि यह घटना 13 फरवरी को यात्रियों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी के कारण हुई थी.

यात्रियों को समझाने का किया गया था प्रयास
डीएमआरसी के अनुसार, घटना के समय सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त संख्या में मौजूद थे. उन्होंने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, ताकि स्थिति बिगड़ न सके. हालांकि, अचानक भीड़ के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई. 

ये भी पढ़ें: Delhi Metro video Truth: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग का सच आया सामने, DMRC ने जारी किया बयान

'शब-ए-बारात' त्योहार का प्रभाव
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने बताया कि यह घटना 'शब-ए-बारात' त्योहार के बाद हुई, जब लोग घर लौट रहे थे. उस समय स्टेशन पर एक कोर गार्ड ड्यूटी पर था और दो ट्रेनें एक साथ स्टेशन पर पहुंच गईं, जिससे भीड़ बढ़ गई. 

एग्जिट गेट की समस्या
सीआईएसएफ ने यह भी बताया कि घटना के समय एग्जिट गेट काम नहीं कर रहा था. स्टेशन कंट्रोलर ने यात्रियों को साइड गेट से बाहर जाने की अनुमति दी, लेकिन कुछ लोग सुरक्षा गेट के ऊपर से कूद गए. इसके बाद, दिल्ली मेट्रो ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तेजी से कार्रवाई की और यात्रियों को उचित मार्गदर्शन दिया.