Delhi Fraud: दिल्ली में पुलिस ने मां-बेटे को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. इन्होंने जाली दस्तावेज के सहारे लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. वहीं इस घटना में तीसरा आरोपी अब भी फरार चल रहा है.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के कीर्ति नगर पुलिस ने मां-बेटे की शातिर जोड़ी को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवप्रीत सिंह और उनकी मां तजिंदर कौर के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य आरोपी, कमलजीत सिंह, फरार है.
इस तरह की धोखाधड़ी
यह मामला तब सामने आया जब रविंदर सिंह नामक व्यक्ति की मौत के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस जांच में पाया गया कि उनकी पत्नी तजिंदर कौर, बेटा नवप्रीत सिंह और बहनोई कमलजीत सिंह ने संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों में हेरफेर कर कई फर्जी कर्ज, लिए और संपत्ति बेचने की साजिश रची. आरोपियों ने हिंदुजा हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से 75 लाख रुपये के दो कर्ज लिए और जाली दस्तावेजों की मदद से अनु बंसल नामक खरीदार को 45 लाख रुपये का चूना लगाया. जांच में यह भी सामने आया कि उन्होंने 2012 में 2.5 करोड़ रुपये का एक और कर्ज लिया था, जिसे चुकाया नहीं गया है.
ये भी पढ़े: फुटबॉल मैच के दौरान हुआ झगड़ा, नाबालिग ने दोस्तों संग मिलकर युवक पर चलाई गोली
आरोपी पहले से थे फरार
आरोपी मार्च 2024 से फरार थे. साथ ही अपने ठीकाने को लगातार बदल रहे थे. पुलिस ने तकनीकी और खुफिया जांच के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में कई छापे मारे, जसके बाद उन्हें टैगोर गार्डन में किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया. नवप्रीत सिंह स्नातक हैं और एक समय "रविंदर सिंह इंजीनियरिंग वर्क्स" नामक व्यवसाय चलाते थे. कोविड-19 महामारी के दौरान उनके बिजनेस को भारी नुकसान हुआ, जिसके बाद उन्होंने ठगी का रास्ता चुना. पुलिस अब अन्य संभावित पीड़ितों और आरोपियों के नेटवर्क की जांच में जुटी है.
Input- RAJESH KUMAR Sharma