Delhi Election 2025: दिल्ली सरकार जानबूझकर भाजपा समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटा रही: वीरेंद्र सचदेवा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2631940

Delhi Election 2025: दिल्ली सरकार जानबूझकर भाजपा समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटा रही: वीरेंद्र सचदेवा

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव कल यानी की 5 फरवरी को है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है. मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार पर भाजपा समर्थकों के वोट कटवा रही है.

Delhi Election 2025: दिल्ली सरकार जानबूझकर भाजपा समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटा रही: वीरेंद्र सचदेवा

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. खासकर वोटर लिस्ट से नाम हटाने को लेकर, आम आदमी पार्टी (AAP) और BJP एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. इस सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और दिल्ली सरकार पर भाजपा समर्थकों के वोट कटवाने का आरोप लगाया.

वोटर के नाम जानबुझकर हटा रही दिल्ली सरकार
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझकर भाजपा समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटा रही है, ताकि फर्जी वोटिंग को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने नजफगढ़ विधानसभा की वोटर लिस्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि कई जीवित भाजपा समर्थकों के नाम लिस्ट से काट दिए गए हैं. सचदेवा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने इन नामों को इस बहाने हटा दिया कि ये लोग मृत हो गए हैं या फिर उन्होंने क्षेत्र छोड़ दिया है, जो बिल्कुल गलत है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की 70 सीटों पर 7 बजे से वोटिंग होगी शुरू, ये दिग्गज इतने बजे डालेंगे वोट

इतने हैं युवा मतदाता
सचदेवा ने मीडिया से कहा कि भाजपा ने नजफगढ़ और बिजवासन विधानसभा क्षेत्रों में इस मुद्दे को लेकर AAP सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही भाजपा ने इस मामले को उजागर करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि कोई भी मतदाता, जिसे वोट डालने में समस्या हो. इस नंबर पर संपर्क कर सके. दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे. दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 83.49 लाख पुरुष, 71.74 लाख महिला और 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इसके अतिरिक्त, 25.89 लाख युवा मतदाता और 2.08 लाख नए मतदाता हैं, जो चुनाव में भाग लेंगे.